देशभर में जनसंख्या को लेकर देशभर में चर्चा छिड़ी हुई है वहीं राजनीतिक दल इस भी अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने में लगे हैं। इस चर्चा के बीच उत्तर प्रदेश के यूपी के अंबेडकरनगर से बीजेपी सांसद हरिओम पाण्डेय ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए संसद से कानून पास करने का मांग की है।
बीजेपी सांसद हरिओम पाण्डेय ने एक न्यूज चैनल से ख़ास बातचीत में कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून बेहद आवश्यक है, क्योंकि मुस्लिमों की आबादी बहुत तेजी से बढ़ रही है। पश्चिमी यूपी के कई जिलों में मुस्लिमों की आबादी 52% तक पहुंच गई है। अगर समय रहते जनसंख्या पर नियंत्रण नहीं किया गया तो विशेष समुदाय के लोग देश का बंटवारा कर देंगे।
हरिओम पांडेय ने जनसंख्या नियंत्रण कानून के पक्ष में बोलते हुए कहा कि अगर समय रहते कानून नहीं बना तो विशेष सुमदाय के मौलाना दूसरा पाकिस्तान बना देंगे। हरिओम पाण्डेय ने कहा कि पीएम मोदी जनसंख्या नियंत्रण पर कानून लाना चाहते हैं लेकिन इसके लिए सभी राजनीतिक दलों को एक साथ आना होगा।
हरिओम पाण्डेय ने कहा कि संसद में जनसंख्या नियंत्रण का मुद्दा मुद्दा उठाएंगे। बढ़ती जनसंख्या के लिए मुस्लिमों को जिम्मेदार ठहराते हुए हरिओम पाण्डेय ने कहा कि इन लोगों के पास कोई रोजगार नहीं होता और फिर अपराध करते हैं।