भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को कहा कि पार्टी अयोध्या में राम मंदिर बनाने को लेकर कटिबद्ध है और वह अपने इस संकल्प से जरा भी पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कहा कि देश को गठबंधन के नेतृत्व वाली मजबूर सरकार नहीं, बल्कि मोदी के नेतृत्व वाली मजबूत सरकार की जरूरत है।
शाह के अनुसार भाजपा ने अपने घोषणापत्र में कहा है कि वह इस मुद्दे का न्यायिक समाधान चाहती है और वहां पर जल्द से जल्द राम मंदिर बनाना चाहती है। शाह ने कहा, ”अयोध्या में जहां रामलला विराजमान हैं, उसी स्थान पर भव्य राम मंदिर बने, इसके लिए भारतीय जनता पार्टी कटिबद्ध है और यह हमारा देश से वादा है। इसमें एक इंच भी पीछे हटने का कोई सवाल नहीं है।”
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि जनवरी में अदालत में तारीख है और हमें पूरी आशा है कि राम जन्मभूमि मामले पर तेजी से सुनवाई होगी तथा फैसले के बाद वहां भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा। परंतु बीजेपी अपने वचन से एक इंच भी पीछे नहीं जा सकती। उसी स्थान पर और डिजाइन के हिसाब से ही भव्य राम मंदिर का निर्माण करना यह भाजपा का संकल्प है, जिसे लेकर हमारे मन में कोई संशय नहीं है।
केंद्र में मजबूत नहीं मजबूर सरकार संबंधी बीएसपी नेता मायावती के बयान का जिक्र करते हुए शाह ने कहा, हम चाहते हैं कि मोदी के नेतृत्व में, वसुंधरा राजे के नेतृत्व में एक मजबूत सरकार बने जो राजस्थान और देश के विकास के लिए आगे बढ़ सके।
उन्होंने कहा, यह जो गठबंधन, गठबंधन, गठबंधन करते हैं… अभी मायावती ने कहा कि देश में मजबूत सरकार नहीं चाहिए मजबूर सरकार चाहिए। उन्हें मजबूर चाहिए, हमें मजबूत सरकार चाहिए जो देश में विकास कर सके… राहुल गांधी के नेतृत्व में गठबंधन मजबूर सरकार चाहता है और जो सरकार मजबूर हो, वह कैसे देश का विकास कर सकती है।