भारत का बिन लादेन नाम से कुख्यात ‘अब्दुल सुभान कुरैशी’ उर्फ तौकीर को गिरफ्तार कर लिया गया है। गणतंत्र दिवस से पहले गुजरात सीरियल ब्लास्ट के मास्टर माइंड को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया है। सिमी और इंडियन मुजाहिदीन से जुड़े मोस्ट वांटेड आतंकी को गिरफ्तार करके पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। बता दे, साल 2008 में गुजरात में हुए सीरियल ब्लास्ट में तौकीर का ही हाथ था।
बम बनाने में माहिर
जानकारी के लिए मालूम हो, अब्दुल सुभान कुरैशी पेशे से एक इंजीनियर है जिसे बम बनाने की योग्यता हासिल है। गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था जिसके तहत जब पुलिस को जानकारी मिली कि गुजरात सीरियल ब्लास्ट का मास्टर माइंड दिल्ली में छुपा बैठा है, तो पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर आतंकी अब्दुल को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के हवाले से खबर मिली है, कि आतंकी कुरैशी गणतंत्र दिवस पर दिल्ली को दहलाने का षड़यंत्र रच रहा था, लेकिन इससे पहले कुरैशी अपने मकसद को अंजाम दे पाता, पुलिस ने उसे गिरफ्त में ले लिया।
क्या है सिमी/आईएम
सिमी (SIMI) यानी ‘स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया’ का गठन प्रेसिडेंट मोहम्मद अहमदुल्ला सिद्दीकी द्वारा अप्रैल 1977 में किया गया था। आतंकी गतिविधियों में शामिल होने और आतंकी संगठनों के साथ संबंध रखने के लिए 2001 में भारत सरकार ने सिमी को प्रतिबंधित कर दिया था। लेकिन अपनी आतंकी मकसदों को अंजाम देने के उद्देश्य से 2007 में अब्दुल सुभान कुरैशी ने एक नए संगठन का गठन किया, जिसका नाम था-इंडियन मुजाहिदीन(आईएम-IM)।
बता दे, 11 जुलाई 2006 में मुंबई में हुए ट्रेन ब्लास्ट मामलें में भी पुलिस को भारत के बिन लादेन, अब्दुल सुभान कुरैशी’ की तलाश थी। इसके अलावा दिल्ली, बंगलुरु और अहमदाबाद में हुए ब्लास्ट में भी अब्दुल का ही हाथ था।
गुजरात सीरियल ब्लास्ट का जिम्मेदार
26 जुलाई 2008 को गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में मात्र 90 मिनट के भीतर 16 धमाके हुए थे, जिसमें 38 लोग मारे गए थे। इन धमाकों की जिम्मेदारी इंडियन मुजाहिदीन ने ली थी।