बिहार में नई सरकार के गठन को लेकर अब स्पष्टता बढ़ गई है। अंदरूनी सूत्रों की मानें तो एनडीए ने मंत्रिमंडल का बुनियादी खाका तैयार कर लिया है। इस फॉर्मूले के तहत मुख्यमंत्री की कुर्सी एक बार फिर नीतीश कुमार को ही मिलेगी, जबकि बीजेपी को दो उपमुख्यमंत्री पद दिए जाने की चर्चा जोर पकड़ चुकी है।
31 मंत्री ले सकते हैं शपथ
सूत्र बताते हैं कि इस बार कुल 31 नेताओं को मंत्रिपद की शपथ दिलाई जा सकती है। जेडीयू और बीजेपी को समान रूप से 13-13 मंत्रालय मिलेंगे। वहीं चिराग पासवान की एलजेपी (R) के हिस्से में तीन, जीतनराम मांझी की हम पार्टी के लिए एक और उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम के लिए भी एक मंत्री पद तय माना जा रहा है।
हालांकि राज्य में मंत्रियों की संख्या 36 तक जा सकती है, लेकिन राजनीतिक रणनीति के तहत अभी लगभग 5 पद खाली छोड़ने का फैसला लिया गया है, जिन्हें आने वाले समय में स्थिति के अनुसार भरा जाएगा।
BJP को दो डिप्टी CM—UP मॉडल की झलक
बीजेपी के मजबूत प्रदर्शन को देखते हुए पार्टी को दो उपमुख्यमंत्री देने पर सहमति बन रही है। यह व्यवस्था संगठन और सरकार दोनों में तालमेल मजबूत करने के उद्देश्य से है। इसे यूपी मॉडल की तरह विभिन्न जातीय और भौगोलिक वर्गों को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश बताया जा रहा है।
6 विधायकों पर एक मंत्री का नया फॉर्मूला
इस बार मंत्रालयों के बंटवारे के लिए 6 विधायकों पर एक मंत्री का मानक अपनाया गया है। बीजेपी जहां 89 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी है, वहीं जेडीयू को 85 सीटें मिली हैं। एलजेपी (R), हम और आरएलएम भी अपनी-अपनी सीटों के अनुपात में शामिल किए जा रहे हैं। इसी आधार पर मंत्रियों की संख्या तय की गई है।
स्पीकर का पद BJP को मिलने की संभावना
गठबंधन की चर्चाओं में विधानसभा अध्यक्ष का पद भी बीजेपी के खाते में जाने की बात सामने आई है। पार्टी की संख्या और उसके बढ़ते प्रभाव को देखते हुए यह पद बीजेपी को दिए जाने पर सहमति बनती दिख रही है। इससे सदन के संचालन में पार्टी की पकड़ और मजबूत होगी।
आज BJP विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक
आज 17 नवंबर को सुबह 11 बजे पटना में बीजेपी विधायक दल की अहम बैठक बुलाई गई है। इसी बैठक में संभावित मंत्रियों के नामों पर अंतिम निर्णय हो सकता है और दो डिप्टी सीएम के नाम भी लगभग फाइनल किए जाने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इसमें शामिल हो सकते हैं।
एनडीए की प्रचंड जीत के बाद सरकार गठन आसान
बिहार चुनाव में एनडीए गठबंधन ने बड़ी जीत दर्ज की है। बीजेपी ने 89 सीटें हासिल कर शानदार प्रदर्शन किया है, जबकि जेडीयू ने 85 सीटें जीती हैं। एलजेपी (R) की 19 सीटें, हम की 5 सीटें और आरएलएम की 4 सीटों ने गठबंधन के बहुमत को और मजबूत कर दिया है।









