Bihar Election Results 2025 Live: 243 सीटों पर मतगणना शुरू, शुरुआती रुझानों में NDA को बढ़त; अलीनगर सीट से मैथली ठाकुर आगे

0
0
बिहार चुनाव 2025 की मतगणना जारी, शुरुआती रुझान सामने
बिहार चुनाव 2025 की 243 सीटों पर मतगणना शुरू। शुरुआती रुझान आने लगे।

Bihar Election Results 2025 Live: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों का इंतजार खत्म होने को है। राज्य की सभी 243 सीटों पर मतगणना शुरू हो चुकी है और शुरुआती रुझान सामने आने लगे हैं। कई महत्वपूर्ण सीटों पर कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है, जबकि कुछ जगहों पर शुरुआती बढ़त से उम्मीदवारों में उत्साह है। मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं और हर राउंड की गिनती पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। बता दें कि मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हुई।

लगभग सभी एग्जिट पोल्स में एनडीए की जीत के बाद मौजूदा सीएम नीतीश कुमार को फिर एक बार जीत की उम्मीद है, तो वहीं बिहार के नेताप्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी 18 नवंबर को शपथ लेने का दावा किया है।

बताते चलें कि वोटों की गिनती 46 केंद्रों पर हो रही है। मतगणना प्रक्रिया की शुरुआत बैलट पेपर की गिनती से हुई, जिसके बाद ईवीएम वोटों को खोला जा रहा है। बताते चलें कि इस बार दो चरणों में मतदान हुआ था—पहले चरण में 6 नवंबर को 18 जिलों की 121 सीटों, जबकि दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर वोट डाले गए थे।

Bihar Election Results 2025 Live: शुरुआती रुझानों में NDA को बढ़त

सुबह 8 बजकर 30 मिनट तक आए शुरुआती रुझानों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) बढ़त बनाए हुए है। एनडीए 64 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि महागठबंधन (MGB) को 43 सीटों पर बढ़त मिली हुई है। इसी बीच अन्य दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने 5 सीटों पर बढ़त बना रखी है। बता दें कि सबसे पहले पोस्टल बैलट वोटों और फिर EVM के वोटों की गिनती की गिनती की जा रही है

Bihar Election Results Live: हम सतर्क हैं…4 से अधिक व्यक्तियों को इकट्ठा होने की अनुमति नहीं – बिहार पुलिस

बिहार चुनाव के नतीजों के लिए वोटों की गिनती जारी है। इसी दौरान मुजफ्फरपुर एसएसपी सुशील कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ” हर जगह पुलिस बल तैनात है। सभी इलाकों में सीसीटीवी और वीडियोग्राफी की जा रही है। हम सतर्क हैं और 4 से ज़्यादा लोगों के इकट्ठा होने की इजाज़त नहीं है।”

Bihar Election Results 2025 Live: डिप्टी सीएम बोले – हम जनादेश को…

बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने कहा,”हम जनता के जनादेश को स्वीकार करेंगे।”

एग्जिट पोल 2025: किसकी बनेगी सरकार?

मतदान समाप्त होने के बाद आए एग्जिट पोल्स में अधिकतर सर्वेक्षणों ने राज्य में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने का अनुमान जताया है। हालांकि एक सर्वे—जर्नो मिरर—ने महागठबंधन को बढ़त दी है।

‘पोल ऑफ पोल्स’ के संयुक्त औसत के मुताबिक:

  • एनडीए: 131–157 सीटें
  • महागठबंधन (MGB): 80–93 सीटें
  • अन्य: 3–6 सीटें

इन अनुमानों से संकेत मिलता है कि मुकाबला भले ही सीधा है, लेकिन शुरुआती आंकलन जनता का रुझान एनडीए की ओर झुकते हुए दिखा रहा है।

यह भी पढ़ें: Poll of Polls: लगभग सभी एग्जिट पोल में NDA का बेड़ा पार, बस एक है जो दिखा रहा है महागठबंधन की सरकार, देखें आंकड़े

रिकॉर्ड वोटिंग और बदला चुनावी मूड

दूसरे चरण में 68.52%, जबकि पहले चरण में 65% मतदान दर्ज किया गया। 2020 की तुलना में यह आंकड़ा काफी अधिक है। आमतौर पर ज्यादा मतदान सत्ता विरोधी लहर की ओर संकेत करता है, लेकिन एग्जिट पोल के अनुसार इस बार महिला मतदाताओं की भारी भागीदारी एनडीए के लिए लाभदायक रही है।

हालांकि, यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि एग्जिट पोल पहले भी कई बार गलत साबित हुए हैं, इसलिए अंतिम तस्वीर नतीजों के पूरा आने के बाद ही साफ होगी।

यह भी पढ़ें:

Bihar Politics: “अलौली की जनता मेरे पिता की पीठ में छुरा घोंपने वालों को कभी नहीं भूलेगी”, चिराग पासवान बड़ा बयान

Bihar Election Phase 1 Voting Live: “अलौली की जनता मेरे पिता की पीठ में छुरा घोंपने वालों को कभी नहीं भूलेगी”, बोले चिराग पासवान

वोट चोरी से बनी सरकार कभी ठीक से काम नहीं करेगी : कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार

Bihar Election Phase 1 Voting Live: पहले चरण की वोटिंग समाप्त, 121 सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत EVM में हुई कैद