यूपी की सड़कों पर चलना अब जान की बाजी लगाने जैसा काम हो गया है। आए दिन यूपी की सड़कों से या तो महिलाओं के साथ बलात्कार की ख़बर आती है या फिर किसी सड़क दुर्घटना की। गुरुवार तड़के भी यूपी के यमुना एक्सप्रेस वे पर एक रोडवेज बस और कार की भीषण टक्कर हो गई। इस घटना में कार में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह घटना हाथरस के थाना सादावाद में स्थित गांव मिढावली के पास से गुजरे यमुना एक्सप्रेस वे की है जहां एक कार को अपने आगे चलता देख उसे ओवरटेक करने के चक्कर में रोडवेज बस ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार 6 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बस में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए आगरा भेजा गया है। घटना में मारे गए मृतकों में 2 महिलाएं, 3 बच्चे, 1 पुरूष शामिल थे जो कि एक ही परिवार के थे।

पुलिस ने बताया कि यह परिवार फिरोजाबाद जिले का रहने वाला था और मथुरा और वृंदावन के दर्शन कर अपने घर लौट रहा था तभी लापरवाही और रफ्तार का कहर उनकी मौत का कारण बन गई।

फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गयी है। एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत होने पर मृतकों के परिजनों मे हाहाकार मच गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here