उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शनिवार (4 जनवरी, 2025) को एक बड़ा हादसा हुआ। यहां भारतीय सेना का एक ट्रक खाई में गिर गया, जिसमें दो जवानों की मौत हो गई। हादसे में तीन जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। मौके पर जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना के जवान बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।
अधिकारियों के मुताबिक, यह हादसा एसके पायन इलाके में हुआ, जब सेना का वाहन सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया। इस हादसे में किसी प्रकार का आतंकी पहलू सामने नहीं आया है। फिलहाल पुलिस और सेना के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे
यह हादसा जम्मू कश्मीर में सेना के वाहनों से जुड़ा एक और दुर्घटना है। इससे पहले 24 दिसंबर, 2024 को पुंछ जिले के बलनोई सेक्टर में भी एक बड़ा हादसा हुआ था। उस समय सेना का वाहन 300 फीट गहरी खाई में गिर गया था, जिसमें पांच जवान शहीद हो गए थे।
इसके अलावा, 31 दिसंबर, 2024 को पुंछ जिले के मेंढर क्षेत्र में भी एक हादसा हुआ था। इस हादसे में सेना का वाहन एलओसी के पास ऑपरेशनल ड्यूटी पर जा रहा था, जब वह रास्ते में 100 फीट गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में भी पांच जवानों की मौत हुई और पांच गंभीर रूप से घायल हो गए थे।