मध्य प्रदेश विधानसभा की उपाध्यक्ष और बालाघाट जिले की लांजी विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुश्री हिना कांवरे सड़क हादसे में बाल-बाल बच गईं। लेकिन इस हादसे में उनके ड्राइवर समेत 3 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है हिना कांवरे के फॉलो वाहन को एक ट्राले ने गोंदिया रोड पर जोरदार टक्कर मार दी थी।
हादसे में मरने वालों में एक सब इंस्पेक्टर, एक हेड कॉस्टेबल, एक कांस्टेबल सहित एक प्राइवेट ड्राइवर भी शामिल हैं। घटना रविवार की रात तकरीबन 12:30 बजे की है। घटना के समय हिना कांवरे बालाघाट जिला मुख्यालय से अपने घर लांजी लौट रही थीं। हादसे के पीछे नक्सली साजिश की आशंका भी जताई जा रही है।
बालाघाट से 15 किलोमीटर दूर गोंदिया रोड पर सालेटेका गांव के पास सामने से तेज रफ्तार एक ट्राला आ रहा था। हिना कांवरे के चालक ने किसी तरह से वाहन निकाल लिया, लेकिन फॉलो वाहन को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। इसमें सवार 3 सुरक्षाकर्मियों और ड्राइवर की मौत हो गई। तीन गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए कांवरे खुद जिला अस्पताल बालाघाट लेकर पहुंची।
बता दें हिना कांवरे के पिता लिखीराम कांवरे की नक्सलियों ने घर में घुसकर हत्या कर दी थी। लिखीराम कांवरे उस समय दिग्विजय सिंह सरकार में परिवहन मंत्री थे।