बीते साल 18 मार्च को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड राज्य की सत्ता संभाली थी…अब सरकार के एक साल पूरा होने पर देहरादून में धूमधाम से जश्न मनाने की तैयारी है…रविवार को शहर के परेड ग्राउंड में दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक यह कार्यक्रम होगा…इस दौरान त्रिवेंद्र सरकार की एक साल की उपलब्धियों और गुड गवर्नेंस के मॉडल प्रस्तुत किए जाएंगे…इस एक साल में सरकार ने किन-किन क्षेत्रों में काम किया…सरकारी योजनाओं को घऱ-घर तक पहुंचाया और किस तरह न सिर्फ प्रदेश की जनता का भरोसा जीता बल्कि, देश में भी प्रदेश की छवि को सुधारने की कोशिश की…इन सभी बातों को लेकर ये कार्यक्रम होने जा रहा है…मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट ने बताया कि, कार्यक्रम में सरकार के एक साल की उपलब्धियों के साथ साथ अन्य कई योजनाओं की चर्चा भी होगी…
कार्यक्रम में प्रदेश के सभी कैबिनेट, राज्य मंत्री, सांसद और विधायक मौजूद रहेंगे…इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं का 33 करोड़ बकाया, पहाड़ी इलाकों में नियुक्त किये जाने वाले डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र, लाभार्थियों को सौभाग्य बिजली कनेक्शन, किसानों और अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे…त्रिवेंद्र सरकार की पहल अच्छी है…क्योंकि पहाड़ी इलाकों में डॉक्टरों की भारी कमी है…जिसकी वजह से इलाज के लिए लोगों को शहर का रुख करना पड़ता है…वहीं, आशा कार्यकर्ताएं अपने रुके मानदेय को दिये जाने की मांग को लेकर आए दिन धरना-प्रदर्शन करती रही हैं…
एपीएन ब्यूरो