केंद्र सरकार अटल पेंशन योजना में प्रवेश की ऊपरी आयु सीमा को बढ़ा सकती है। मंत्रालय ऊपरी आयु सीमा 50 वर्ष करने सहित पीएफआरडीए के कुछ सुझावों पर विचार कर रहा है। बता दें कि अभी अटल पेंशन योजना में प्रवेश की ऊपरी आयु सीमी 40 वर्ष है।
बता दें सरकार ने 9 मई, 2015 को अटल पेंशन योजना की घोषणा की थी। यह गारंटीशुदा पेंशन योजना है। यह योजना असंगठित क्षेत्र के कामगारों पर केंद्रित है ताकि उन्हें सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराई जा सके। इनमें योजना के तहत गारंटीशुदा न्यूनतम पेंशन राशि को दोगुना कर 10 हजार रुपये मासिक करने और योजना लेने की ऊपरी सीमा को मौजूदा 40 साल से बढ़ाकर 50 साल करने का सुझाव शामिल है।
बुधवार को वित्तीय सेवाओं के सचिव राजीव कुमार ने कहा, ‘पीएफआरडीए ऐसे विभिन्न निवेशों पर भी विचार कर रहा है जिनमें उसे अधिक प्रतिफल प्राप्त हो। यह सभी अच्छे सुझाव हैं। मैं आपको यह आश्वासन दे सकता हूं कि हम सभी सुझावों पर सावधानी के साथ और पूरी मेहनत के साथ गौर करेंगे।’