Assembly Election Results 2023: राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ृ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के नतीजे रविवार 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। इसे लेकर चुनाव आयोग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बीच प्रमुख पार्टियों के नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं जिसमें सभी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं और दूसरे पक्ष पर तंज कस रहे हैं। बता दें कि 4 राज्यों के वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी, तो वहीं मिजोरम में चुनावी परिणाम 4 दिसंबर को जारी किए जाएंगे।
Assembly Election Results 2023: मतगणना पर बोले मुख्तार अब्बास नकवी
बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने भी मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जुगाड़ का जमघट सुशासन, प्रशासन और सरकार की क्षमता को नुकसान पहुंचाता है। बता दें, छठे अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शुक्रवार को विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो लोग जुगाड़ के गठबंधन से जनादेश को हाइजैक करने की कोशिश कर रहे हैं, वे सफल नहीं होंगे। चुनाव में भाजपा पूरे जुनून व जीत के संकल्प के साथ मैदान में उतरी और पांच राज्यों में काम किया।
यह भी पढ़ें: