Aryan Khan ड्रग्स केस में एनसीबी का दावा कमजोर पड़ता दिख रहा है। NDPS एक्ट के तहत स्पेशल कोर्ट ने अपने बयान में कहा है कि NCB सप्लायर रामदास हरिजन के खिलाफ कोई भी मजबूत साक्ष्य नहीं जुटा सकी है। इस हिसाब से एनसीबी का दावा अब कमजोर पड़ता नजर आ रहा है। मालूम हो कि इसी बिनाह पर कोर्ट ने आर्यन खान को जमानत दी थी।
आर्यन को ड्रग्स बेचे जाने का दावा पड़ा कमजोर
आर्यन खान के पास से ड्रग्स बरामद नहीं हुआ था। अब अदालत ने रामदास हरिजन को भी जमानत दे दी है। इसके साथ ही जांच एजेंसी का वह दावा भी कमजोर पड़ता नजर आ रहा है जिसमें कहा गया था कि आर्यन को ड्रग्स बेची गयी थी।
ड्रग्स मामले में 16 लोगों को मिल चुकी है जमानत
अदालत ने कहा कि रामदास के खिलाफ कोई भी ऐसा सबूत नहीं मिला है जिससे ये मालूम होता हो कि वह ड्रग्स बेचता है। रामदास के पास से जो चरस मिली है, उसकी मात्रा इतनी कम है कि इसे खरीद फरोख्त की श्रेणी में नहीं डाला जा सकता है। इसके बाद कोर्ट ने रामदास को जमानत दे दी। इसके साथ ही रामदास ड्रग्स मामले में जमानत पाने वाले 16वें शख्स बन गए हैं।
यह भी पढ़ें: Aryan Khan मामले पर Bombay High Court ने कहा- आरोपी के खिलाफ साजिश का नहीं मिला कोई सबूत