Jammu-Kashmir के गुरेज सेक्टर में भारतीय सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सुरक्षा बलों के तलाशी दल हेलिकॉप्टर के चालक दल के बचाव के लिए बर्फीले इलाके में पहुंच रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को उत्तरी कश्मीर के Bandipora जिले में गुरेज के तुलाईल इलाके में गुजरान नाले में सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार हेलिकॉप्टर का पायलट सुरक्षित है।

गौरतलब है कि पिछले साल 8 दिसंबर 2021 को General Bipin Rawat, उनकी पत्नी और उनके स्टाफ के सदस्यों की मौत नीलगिरी जिले में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से हो गई थी। शुरू में घटना में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह बचे थे। हालांकि एक हफ्ते बाद 15 दिसंबर को उन्होंने भी दम तोड़ दिया था।

यह भी पढ़ें:
- Jammu-Kashmir News: नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख Farooq Abdullah का आरोप, कहा-परिसीमन आयोग ने भाजपा के पक्ष में किया काम