देश के 3 High Court में 21 जजों की नियुक्ति के लिए मंजूरी, पढ़िए पूरी लिस्‍ट

0
322
Ram Nath Kovind Retirement
Ram Nath Kovind Retirement

देश राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) ने तीन High Court में 21 न्यायिक अधिकारियों और वकीलों को जजों के रूप में नियुक्ति की मंजूरी दी है। इलाहाबाद हाई कोर्ट में 8 वकीलों को जज के रूप में नियुक्त किया गया है। साथ ही मद्रास हाई कोर्ट में भी 4 वकीलों को हाई कोर्ट के जज के रूप में नियुक्त किया गया है। जबकि गुवाहाटी उच्च न्यायालय में 5 नए जजों की नियुक्ति हुई है और जिनमें 3 वकील और 2 न्यायिक अधिकारी शामिल है। इसके अलावा गुवाहाटी हाई कोर्ट के 3 अतिरिक्त जजों को भी हाइकोर्ट जज के रूप में नियुक्त किया गया है।

Allahabad High Court के नए आठ जज:

  1. चंद्र कुमार राय, अधिवक्ता
  2. कृष्ण पाल , अधिवक्ता
  3. समीर जैन, अधिवक्ता
  4. आशुतोष श्रीवास्तव, अधिवक्ता
  5. सुभाष विद्यार्थी, अधिवक्ता
  6. बृज राज सिंह , अधिवक्ता
  7. श्री प्रकाश सिंह , अधिवक्ता
  8. विकास बुधवार, अधिवक्ता

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 24 अगस्त को 8 अन्य नामों के साथ उनके नामों की सिफारिश की थी।

Madras High Court के लिए जज:

  1. श्रीमती सुंदरम श्रीमति, अधिवक्ता
  2. डी.भरत चक्रवर्ती, अधिवक्ता
  3. आर.विजयकुमार, अधिवक्ता
  4. मोहम्मद शफीक, अधिवक्ता

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 1 सितंबर को इनके नामों की सिफारिश की थी।

Guwahati High Court के लिए 5 नए जज:

  1. काखेतो सेमा, अधिवक्ता
  2. देवाशीष बरुआ, अधिवक्ता
  3. श्रीमती। मालाश्री नंदी, न्यायिक अधिकारी
  4. श्रीमती। मर्ली वानकुंग, न्यायिक अधिकारी
  5. श्री. अरुण देव चौधरी, न्यायिक अधिकारी

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 1 सितंबर को इनके नामों की सिफारिश की थी।

गुवाहाटी उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीश

  1. सौमित्र सैकिया
  2. पार्थिवज्योति सैकिया
  3. एस हुकातो स्वू

यह भी पढ़ें : Allahabad High Court का अहम फैसला, दो पक्षों के बीच हुए कॉन्ट्रैक्ट में याचिका दायर नहीं की जा सकती

Delhi High Court ने दी Abhishek Banerjee की पत्नी Rujira Banerjee को उनका पक्ष का रखने की इजाजत, कल है सुनवाई