APN News Live Updates: दिल्ली के भागीरथ पैलेस बाजार में लगी भीषण आग, दमकल की 32 गाड़ियां मौके पर मौजूद

0
173
Chandni Chowk Fire:
Chandni Chowk Fire:

APN News Live Updates: राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक स्थित भागीरथ पैलेस बाजार की दुकानों में गुरुवार देर शाम भीषण आग लग गई। आग बुझाने का काम शुक्रवार सुबह भी जारी है। दमकल की कुल 32 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग बुझाने के लिए रिमोट कंट्रोल फायर फाइटिंग मशीन का भी इस्तेमाल किया गया। इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।

APN News Live Updates: मध्य प्रदेश के बोरगांव से शुरू हुई कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’

कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा आज सुबह मध्य प्रदेश के बोरगांव से शुरू हुई। यात्रा का आज 79वां दिन है। अगले कुछ दिनों में यह राज्य के 7 जिलों से होकर गुजरेगी। बता दें कि इसके पहले राहुल गांधी महाराष्ट्र से सीधे गुजरात चुनाव प्रचार के लिए गए। जिसके बाद यात्रा मध्य प्रदेश में शुरू हुई। 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई यात्रा में राहुल गांधी 20 से 25 किलोमीटर की रोजाना यात्रा कर रहे हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस दोबारा से पार्टी में मजबूती के लिए और लोगों के बीच अपनी पहुंच बनाने के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा निकाली गई है। 3,570 किलोमीटर की यह यात्रा 150 दिनों तक चलने वाली है। बता दें कि राहुल गांधी को भारी जनसमर्थन मिल रहा है।

पेज अपडेट जारी है…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here