APN News Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान रोजगार मेला को संबोधित करने वाले हैं। इसमें वह सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त भर्ती के लिए लगभग 71,000 नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री इन नियुक्तियों को लेकर संबोधित भी करेंगे।
Wrestlers Protest: देर रात तक चली मीटिंग में नहीं बनी बात, पहलवानों से फिर मुलाकात करेंगे अनुराग ठाकुर

Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती संघ के खिलाफ धरने पर बैठे पहलवानों के साथ खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने आवास पर मुलाकात की। इस दौरान मंत्री ने पहलवानों से पूरे मामले पर बातचीत की। लेकिन ये मुलाकात बेनतीजा रही। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये बैठक देर रात 1.45 बजे तक चली। पढ़ें विस्तार से…
घने कोहरे के चलते रेलवे की 16 ट्रेनें लेट, यहां देखें लिस्ट
ठंड और कोहरे के चलते विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। लोगों को सड़कों पर गाड़ियों के इंडिकेटर भी नहीं दिखाई दे रहे।कोहरे के चलते रेल सेवा और हवाई यात्राएं भी प्रभावित हुई हैं। बता दें कि 16 ट्रेनें लेट होने की सूचना मिली है। इसके साथ ही बहुत सारी ट्रेन कैंसल भी की जा रही हैं।
पेज अपडेट जारी है…