उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने 2027 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। अमेठी में शनिवार को आयोजित सरदार वल्लभभाई पटेल एकता यात्रा में शामिल होने पहुंचीं अपर्णा यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आने वाले चुनाव में प्रदेश में दोबारा बीजेपी की ही सरकार बनेगी और फिर से “कमल खिलेगा।”
अखिलेश यादव के पीडीए पर प्रतिक्रिया
जब उनसे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के पीडीए—पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक—वाले फॉर्मूले पर सवाल किया गया, तो अपर्णा यादव ने स्पष्ट कहा, “मुझे पूरा भरोसा है कि 2027 में यूपी में बीजेपी की ही पूर्ण बहुमत की सरकार लौटेगी।’’
यूपी में BJP की जीत को लेकर दावा
बीजेपी नेत्री अपर्णा यादव ने आगे कहा कि सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश के अन्य राज्यों में भी चुनावों के नतीजे बीजेपी के पक्ष में आएंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता पूरे साल जनता और देश के हित में लगातार काम करते हैं, इसलिए BJP अपने संकल्पों को और मजबूत करेगी।
बिहार चुनाव पर अपर्णा यादव की राय
बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की जीत पर उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने महागठबंधन को सख्त जवाब दिया है। उनके अनुसार, लोग अब विकास की राजनीति चाहते हैं और यही वजह है कि बिहार ने NDA को अपना समर्थन दिया।
अपर्णा यादव कौन हैं?
गौरतलब है कि अपर्णा यादव, मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं। वर्ष 2022 में उन्होंने समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी का रुख किया था और तब से लगातार पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय हैं।









