सिनेमा में फिल्म के शुरू होने से पहले राष्ट्रगान बजाए जाने को लेकर एक बार फिर बहस छिड़ गई है। इस बहस में अब बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता और एफटीआईआई के नए अध्यक्ष अनुपम खेर भी उतर चुकें हैं। उन्होंने सिनेमा में फिल्म के शुरू होने से पहले राष्ट्रगान बजाए जाने का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रगान के दौरान खड़े होना सम्मान की बात है। बता दें कि हाल ही में अभिनेत्री विद्या बालन ने राष्ट्रगान बजाए  जाने के समर्थन से इनकार कर दिया था।

अनुपम खेर ने एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान मसले पर कहा कि अगर लोगों को होटलों और थियेटर के बाहर इंतजार करने के लिए खड़े होने में दिक्कत नहीं है तो फिर राष्ट्रगान के लिए इतनी परेशानी क्यों? मुझे समझ नहीं आता कि लोगों को ये सजा की तरह क्यों जान पड़ता है। इससे उन लोगों की गलत परवरिश का ही अंदाजा लगता है।’

इसके अलावा उन्होंने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि राष्ट्रगान मसले पर हो सकता है कुछ लोग मेरे इरादों पर सवाल उठाएं। जबकि जब से ये सरकार बनी है देश ने कई मोर्चों पर लगातार तरक्की की है। हालांकि कुछ लोगों को ये बात रास नहीं आ रही, तभी देश में आए इन अच्छे बदलावों की खुली सराहना करना सबको इतना खल रहा है।’

हाल ही में बॉलीबुड अभिनेत्री विद्या बालन ने इसे लेकर एक बयान दिया था कि हम अब किसी स्कूल के छोटे बच्चे नहीं है कि रोज पहले राष्ट्रगान गाना होगा और तभी दिन शुरू होगा। विद्या ने कहा था कि देशभक्ति की भावना को किसी पर थोपा नहीं जा सकता। इसलीए मेरा व्यक्तिगत मानना है कि राष्ट्रगान नहीं बजाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here