आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में शनिवार (1 नवंबर 2025) को बड़ा हादसा हो गया। वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में कार्तिक एकादशी के अवसर पर भारी भीड़ उमड़ने से भगदड़ मच गई, जिसमें कम से कम 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो बेहद भयावह हैं। फुटेज में देखा जा सकता है कि लोग मंदिर के संकरे मार्ग में रेलिंग के बीच फंसे हुए अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं। महिलाएं एकादशी पूजा की टोकरी लिए चीखती-चिल्लाती नजर आ रही थीं, जबकि कई लोग घायल अवस्था में जमीन पर गिरे दिखाई दिए। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीमों ने भीड़ को नियंत्रित किया और घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया।
प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दर्दनाक घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) द्वारा जारी बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री इस हादसे से अत्यंत दुखी हैं। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की वह कामना करते हैं।
प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी।
मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने दिए जांच के आदेश
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इस घटना पर गहरा दुख जताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर लिखा कि “श्रीकाकुलम के कसीबुग्गा में वेंकटेश्वर मंदिर में हुई भगदड़ की खबर बेहद दुखद है। इस हादसे में श्रद्धालुओं की मृत्यु हृदयविदारक है।” उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घायलों को तुरंत बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए और घटना की जांच की जाए।









