धनतेरस के दिन लुधियाना से दिल्ली जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस में शनिवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सरहिंद स्टेशन के पास पहुंचते समय ट्रेन संख्या 12204 अमृतसर-सहरसा गरीब रथ की एक बोगी में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि 19 नंबर कोच में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग भड़की। इस डिब्बे में लुधियाना के कई व्यापारी सफर कर रहे थे। बोगी से धुआं उठते ही यात्रियों में भगदड़ मच गई। लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका, जिसके बाद लोग घबराहट में प्लेटफॉर्म की ओर भागे। हड़बड़ी में उतरते वक्त कई यात्री घायल भी हो गए।
सुबह हुई घटना, अफसर मौके पर पहुँचे
यह हादसा सुबह करीब 7 बजे के आसपास हुआ। सूचना मिलते ही रेलवे, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। आग पर पूरी तरह काबू पाने में लगभग एक घंटा लगा। इस हादसे में एक महिला के झुलसने की भी खबर है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन ने करीब 7:30 बजे सरहिंद स्टेशन को पार किया था, तभी बोगी नंबर 19 से धुआं निकलता देखा गया। एक यात्री ने तत्काल चेन पुलिंग कर ट्रेन को रुकवा दिया।
सामान छूट गया, कई यात्री खौफजदा
धुआं और लपटें फैलते देख यात्री तुरंत कोच से उतरने लगे। इस दौरान कई लोग धक्का-मुक्की में घायल हो गए और हड़बड़ी में कुछ का सामान भी बोगी के अंदर छूट गया। आसपास के कोच में बैठे यात्रियों में भी दहशत फैल गई और वे भी सुरक्षा के लिए नीचे उतर आए। टीटीई और लोको पायलट ने तुरंत रेलवे कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी।
यात्रियों को सुरक्षित दूसरे डिब्बों में भेजा गया
राहत और बचाव टीम के पहुंचने के बाद यात्रियों को सुरक्षित दूसरे कोचों में शिफ्ट किया गया। आग पर नियंत्रण पाने के बाद ट्रेन को फिर से आगे बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। गनीमत यह रही कि समय रहते ट्रेन रोक दिए जाने से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ और कोई गंभीर रूप से हताहत नहीं हुआ।