बंगाल की ममता सरकार पर अमित शाह ने बदले की राजनीति का आरोप लगाया.. वर्चुअल जनसंवाद रैली के जरिए निशाना साधते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा.. कि, 2014 से राज्य में परिवर्तन के लिए 100 से ज्यादा बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जान गंवाई है.. उनका ये त्याग ‘सोनार बांग्ला’ बनाने में काम आएगा.. अमित शाह ने कहा कि हम अपनी सरकार का हिसाब दे रहे हैं.. ममता बनर्जी को भी अपने शासनकाल का हिसाब बताना चाहिए.. शाह ने तंज कसते हुए कहा.. कि, कहीं TMC, बम धमाकों और बीजेपी कार्यकर्ताओं की मौत का आंकड़ा ना गिना दे..

 

बंगाल सरकार पर केंद्र की योजनाएं लागू ना करने का आरोप लगाते हुये अमित शाह ने ममता बनर्जी को चुनौती दी.. और कहा कि, राजनीतिक के कई और मैदान हैं ममता जी जो मैदान तय करें.. वहीं दो-दो हाथ हो जाए.. शाह ने बंगाल में सत्ता बदलने की भविष्यवाणी भी की..

 

बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पूरी तरह से ममता सरकार पर हमलावर है.. बीजेपी ने ममता बनर्जी के 9 साल के कार्यकाल पर पिछले हफ्ते 9 बिंदुओं का आरोपपत्र जारी किया था.. पार्टी ने अब सोशल मीडिया पर भी ममता का शासन अब और नहीं अभियान चलाया है..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here