उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के पालपुर इलाके में रविवार शाम तेज आंधी के चलते यमुना नदी में सवारियों से भरी नाव पलट गई। उस समय नाव में करीब 25-30 लोग सवार थे। नाव को डूबते देख घाट पर मौजूद नाविकों ने उन्हें बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। हादसे में दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। कुछ लोगों को बचा लिया गया है, जबकि कई लोग अभी भी लापता हैं। नाव हादसे के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख प्रकट किया है।
उन्होंने ट्वीट कर मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की है। साथ ही युद्धस्तर पर राहत व बचाव कार्य किये जाने के निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी संजय कुमार ने दुर्घटना में मरने वालों के परिजनों को चार लाख रूपये मुआवजा देने की बात कही है।
आज इलाहाबाद में घूरपुर इलाके में यमुना नदी में हुई नाव दुर्घटना में कुछ व्यक्तियों की मृत्यु होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायी है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 23, 2017
ईश्वर से इलाहाबाद में दुर्घटना में असामयिक मृत्यु का शिकार हुए लोंगो की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 23, 2017
इलाहाबाद में दुर्घटना पर युद्धस्तर पर राहत व बचाव कार्य किये जाने के निर्देश दिये हैं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 23, 2017
बता दें कि सूचना मिलते ही घूरपुर के साथ करछना सहित कई अन्य थानें की फोर्स मौके पर पहुंची। इसके के साथ ही गोताखोरों के माध्यम से नदी में डूब रहे लोगों को बचाने का कार्य शुरू कर दिया।