दिल्ली-NCR समते पूरा उत्तर भारत पिछले दो दिनों से धुंध की सफेद चादर में लिपटा हुआ है। लगातार आज तीसरे दिन भी हालात वैसे ही बने हुए हैं। धुंधली धुंध कुछ इस कदर है कि लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है। कई शहर कोहरे और धुंध की चपेट में हैं। हालात इतने खराब है कि ठीक से दिखाई तक नहीं दे रहा साथ ही इसका असर ट्रेनों और फ्लाइट्स पर भी देखने को मिल रहा है।
बता दें, धुंधली धुंध की वजह से अमृतसर, चंडीगढ़ और दिल्ली की कई फ्लाइटस विजिबिलिटी कम होने की वजह से लेट हो गई। लखनऊ, चंडीगढ़ आने वाली फ्लाइट्स को कोहरे और धुंध की वजह से जयपुर की तरफ डायवर्ट कर दिया गया। इसके साथ ही ट्रेनों का हाल भी कुछ ऐसा ही रहा। दिल्ली के अलग-अलग स्टेशनों पर ट्रेनों में देरी हो रही है और दिल्ली की तरफ आने वाली कई ट्रेन भी देरी से चल रही हैं। दिल्ली-एनसीआर की 50 से ज्यादा ट्रेनों पर कोहरे का असर देखा जा रहा है।
नई दिल्ली आने-जाने वाली 30 से ज्यादा ट्रेनें अपने समय से काफी देरी पर चल रही हैं। वहीं, आनंद विहार आने वाली 10 ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं। एनसीआर में 50 से ज्यादा ट्रेनों पर कोहरे का असर देखा जा रहा है, ये सभी ट्रेनें लेट चल रही हैं। दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की वजह से कई फ्लाइट्स और ट्रेनों में देरी हो रही है और इसकी वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।