चंडीगढ़ में वर्णिका कुंडू का पीछा करने के मामले में आरोपी विकास बराला और उसके दोस्त आशीष को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। चंडीगढ़ पुलिस ने  विकास बराला और उसके दोस्त अशीष कुमार को हिरासत में लेकर  दोनों से से पूछताछ की है। सूत्रों की माने तो  पूछताछ में पीड़ित का पीछा करने की बात मान ली है पर अपहरण की कोशिश के आरोपों से इनकार किया।

बताते दें कि हरियाणा पुलिस ने आरोपी विकास बराला और उसके दोस्त को जांच में शामिल होने के लिए समन जारी करते हुए बुधवार को बुलाया था। हालांकि, मंगलवार शाम को विकास बराला ने पुलिस से समन लेने से मन कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने उसके सेक्टर-7 स्थित घर पर ही समन चिपका दिया था।

पर बुधवार को दोनों आरोपी चंडीगढ़ के सेक्टर 26 थाने पहुंचे थे। विकास बराला के खिलाफ दर्ज मामले में अपहरण की कोशिश की दो गैरजमानती धाराएं भी जोड़ी दी गई हैं, जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी हुई।

यहां दोनों आरोपियों ने कहा कि उनका लड़की के अपहरण करने का कोई मकसद नहीं था। उन्होंने ये भी कहा कि वो वर्णिका कुंडू को जानते तक नहीं। वह बस गाड़ी लेकर उसी रूट से जा रहे थे न  कि वो पीछा करने और अपहरण के मकसद से यह कर रहे थे।

गौरतलब है कि विकास बराला के पिता और बीजेपी नेता सुभाष बराला ने मामले को लेकर कल पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान सुभाष बराला ने कहा कि उनका बेटा विकास पुलिस को जांच में पूरी तरह सहयोग करेगा और अगर वह जांच के दौरान दोषी भी पाया जाता है तो उस पर कानून कड़ी कार्रवाई करेगा। हालांकि, प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच में ही सुभाष बराला को उनके बेटे का फोन आया और वह कॉन्फ्रेंस अधूरी छोड़ बीच में ही उठकर चल दिए थे।

वहीं चंडीगढ़ पुलिस के डीजी तेजिंदर सिंह लूथरा की माने तो विकास और उसके दोस्त आशीष पर अपहरण का केस दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 160 के तहत केस दर्ज किया गया जबकि विकास बराला के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 354डी(पीछा करना), 341(गलत इरादा रखना), 34 और 185 MV धारा(रैश ड्राइविंग) के मामले दर्ज किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here