एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान की किरकिरी हो रही है। हालांकि ये किरकिरी आतंकवाद को लेकर नहीं बल्कि किसी और वजह से है। इसको लेकर विदेश मंत्री ने उच्चायुक्त को तलब करके उनसे जवाब देने को कहा है। सोशल मीडिया पर भी पाकिस्तानी उच्चायुक्त ट्रोल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग एक-दूसरे से पूछ रहे हैं कि आखिर मामला क्या है तो वहीं कुछ लोग मामले को समझकर पाकिस्तानी उच्चायुक्त का मजाक उड़ा रहे हैं। इस सिलसिले में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को एक प्रेस रिलीज़ भी जारी की जिसमें कहा गया कि लंदन में तैनात पाकिस्तानी उच्चायुक्त साहिबज़ादा अहमद ख़ान के साथ एक कार्यक्रम में हुई घटना के बाद विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने उच्चायुक्त से जवाब देने को कहा है।
यह मामला एक वीडियो का है जिसमें लंदन में हुए एक कार्यक्रम में पाकिस्तानी उच्चायुक्त साहिबज़ादा अहमद ख़ान भाषण देते हुए नजर आ रहे हैं। तक़रीबन चार मिनट के वीडियो में उच्चायुक्त स्टेज पर खड़े होकर मेहमानों का स्वागत करते हुए देखे जा सकते हैं। वह पाकिस्तान के मशहूर फ़िल्म स्टार्स से बात कर रहे हैं और उनकी ज़बान लड़खड़ा रही है। इस वीडियो में वो ठीक से बोल नहीं पा रहे हैं। उनकी जबान लगातार लड़खड़ा रही है। वह वीडियो में पूछते हैं, “फ़रहान को बुला लूं? पाकिस्तानी राजदूत महविश को बुला लूं? ज़ोर से तालियां बजाइये।”
गुरुवार को विदेश मंत्रालय की हुई प्रेस ब्रीफ़िंग में प्रवक्ता मोहम्मद फ़ैसल ने कहा कि ब्रिटेन में पाकिस्तानी उच्चायुक्त के एक कार्यक्रम की घटना का विदेश मंत्री ने सख़्त नोटिस लिया है।