आज सुबह 10: 30 के करीब पश्चिम बंगाल के सियालदह स्टेशन  पर शोनारपुर लोकल ट्रेन पटरी से उतर गई। ट्रेन की रफ़्तार इतनी थी कि ट्रेन प्लेटफार्म में घुसते समय ही बफर तोड़ते हुए गार्ड दीवार से टकरा गई और इसी वजह से बोगी पटरी से उतरी गई।

फिलहाल, राहत की खबर यह है कि जानमाल की हानि नहीं हुई है। यात्री सुरक्षित हैं बस कुछ को मामूली चोट आई हैं। घायलों को एनआरएस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खबरों की माने तो यह घटना सियालदह स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 13 पर घटी। ट्रेन पटरी से उतकर दीवार से रगड़ते हुए बफर से जा टकराई। बरहाल एक बड़ी घटना घटते-घटते रह गई।

बता दें कि भारत में अक्सर रेल दुर्घटनायें होती रहती हैं। पिछले ही दिनों उत्तर प्रदेश के  उन्नाव रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (22121) के 11 डिब्बे पटरी से उतर गये थे। रेलवे मंत्रालय और रेलवे हमेशा विकास और सुधार की बात तो करते हैं पर सही से इसका क्रियान्वयन नहीं करते।

अब इस मामले में भी पूरी घटना कैसे हुई इसकी ज्यादा जानकारी तो नहीं मिली है पर रेलवे ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here