केरल के कोच्चि में एक जज ने सड़क पर जमा कूड़ा साफ कराने के लिए एक बेहद ही नायाब तरीका अपनाया, जिसके बाद हर जगह उनकी प्रशंसा की जा रही है। उप न्यायाधीश ए एम बशीर कोच्चि के एक बाजार में कूड़े के ढेर के पास जाकर बैठ गए, जिससे नगर निकाय हरकत में आया और महज कुछ ही घंटों में वहां से कचरे के ढेर को साफ़ कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: जल प्रदूषण दूर करने में मददगार हो सकता है प्लास्टिक कचरा

जानकारी के मुताबिक, एर्नाकुलम सब्जी एवं फल बाजार के व्यापारियों ने उप न्यायाधीश एवं एर्नाकुलम जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण के सचिव ए एम बशीर से शिकायत की थी कि वहां एक महीने से अधिम समय से कचरे का ढेर लगा पड़ा है। लेकिन नगर निकाय के कर्मचारी उनकी शिकायतों को अनदेखा करते हैं। इसके बाद सचिव ए एम बशीर कूड़े के ढेर के पास जाकर बैठ गए। जब यह खबर नगर निकाय तक पहुंची तो कर्मचारी तुरंत वहां पहुंचे और कूड़े के ढेर को वहां से हटा दिया गया।

यह भी पढ़ें: 2018 तक देश के 20 शहर होंगे कचरामुक्त, केंद्र सरकार ने तेज की कवायदे

बताया जा रहा है कि बाजार में बिना लाइसेंस के चल रहीं दुकानों का निरीक्षण करने निकले बशीर ने पहले एक दुकान से कुर्सी मंगाई और फिर कचरे के ढेर के पास बैठ गए। उन्होंने कहा कि वह वहां से तभी उठेंगे जब कचरे का ढेर हटाया जाएगा। उप न्यायाधीश के इस कदम के बारे में पुलिस ने नगर निगम के अधिकारियों को सूचना दी। फिर निकाय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और कचरे के ढेर को वहां से हटवा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here