फीफा कप खेलने रूस पहुंची सऊदी अरब की टीम के साथ सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सऊदी अरब की फुटबॉल टीम रूसी एयरलाइंस के विमान से सेंट पीटर्सबर्ग से रोस्तोव आन दोन की उड़ान पर थी। तभी विमान के उड़ान भरने के चंद मिनट बाद ही विमान में आग लग गई। लेकिन विमान के पायलट ने एयरबस जेट की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिग करा ली। बता दें कि इस घटना में किसी फुटबॉल खिलाड़ी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा हैं।
रूसी अधिकारियों ने बाद में बताया, कि विमान के इंजन में पक्षी के फंस जाने के कारण विमान में खराबी आ जाने के कारण विमान की इमरजेंसी लैंडिग कराई गई। हालांकि सोशल मीडिया पर शेयर की गई कुछ तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि विमान के एक हिस्से में आग लगी है।
| The Saudi Arabian Football Federation would like to reassure everyone that all the Saudi national team players are safe, after a technical failure in one of the airplane engines that has just landed in Rostov-on-Don airport, and now they’re heading to their residence safely.
— Saudi National Team (@SaudiNT_EN) June 18, 2018
विमान में आग की खबर के बाद मची अफरा तफरी के बीच सऊदी अरब की टीम ने तुरंत अपने ट्विटर पर कहा, कि सभी खिलाड़ी सुरक्षित हैं। ट्विट में कहा गया, कि सऊदी अरब फुटब़ॉल फेडरेशन सभी को आश्वस्त करता है कि विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद सभी फुटबॉल खिलाड़ी सुरक्षित हैं।
वीडियो देखें:
Saudi Arabia’s team plane landing in Rostov On Don for their #WorldCup match
It seems to be on fire ?
— World Cup 2018 Related (@WorldCup18Info) June 18, 2018
सऊदी अरब के एक खिलाड़ी से इसे ‘सामान्य खराबी’ बताया। सऊदी फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष अहमद अल हार्बी ने खेल चैनल केएसए से कहा, कि विमान के एक इंजन में मामूली आग लग गई थी, यह दायां इंजन था, लेकिन विमान को सुरक्षित उतार लिया गया हैं।