बिहार में घुसे जैश-ए-मोहम्मद के तीन पाकिस्तानी आतंकी, पुलिस मुख्यालय ने किया हाई अलर्ट जारी

0
9
बिहार में घुसे जैश-ए-मोहम्मद के तीन पाकिस्तानी आतंकी, पुलिस मुख्यालय ने किया हाई अलर्ट जारी
बिहार में घुसे जैश-ए-मोहम्मद के तीन पाकिस्तानी आतंकी, पुलिस मुख्यालय ने किया हाई अलर्ट जारी

बिहार में जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तीन आतंकियों के प्रवेश की सूचना के बाद गुरुवार (28 अगस्त, 2025) को पुलिस मुख्यालय ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। आतंकियों की घुसपैठ की खबर मिलने के तुरंत बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और सुरक्षा तंत्र सक्रिय हो गए हैं।

नेपाल से प्रवेश की पुष्टि

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ये तीनों आतंकवादी नेपाल के रास्ते बिहार में दाखिल हुए हैं। इनमें हसनैन अली, जो रावलपिंडी का निवासी है; आदिल हुसैन, उमरकोट का रहने वाला; और मो. उस्मान, बहावलपुर का निवासी शामिल हैं। सभी आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं।

पुलिस मुख्यालय ने इन आतंकवादियों की तस्वीरें जारी कर दी हैं और उनके पासपोर्ट संबंधी जानकारियाँ सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों के साथ साझा की गई हैं। विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में सुरक्षा एजेंसियाँ इनकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही हैं।

काठमांडू से बिहार तक की यात्रा

जानकारी के अनुसार, ये तीनों आतंकवादी अगस्त के दूसरे सप्ताह में काठमांडू पहुंचे थे और वहीं से पिछले सप्ताह बिहार में दाखिल हुए। इस बात का पता अब चला है। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि इनके द्वारा राज्य में किसी भी तरह की आतंकवादी घटना को अंजाम देने की संभावना को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

सुरक्षा एजेंसियों को निर्देश

पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के खुफिया तंत्र को सक्रिय कर, संदिग्ध आतंकवादियों की पहचान और जानकारी जुटाने के निर्देश दिए हैं। यह हाई अलर्ट ऐसे समय जारी किया गया है जब प्रदेश में एसआईआर (विशेष मतदाता सूची) का मुद्दा गरम है और राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत विपक्षी नेता बिहार दौरे पर हैं।