माजिद खान जिसे फुटबॉल जगत का एक उभरता हुआ गोलकीपर माना जा रहा था, उसने फुटबॉल ग्लब्स छोड़ अपने हाथों में बंदूक थाम लिया और एक आतंकी संगठन में शामिल हो गया। खबरों की मानें तो माजिद जिस आतंकी संगठन में शामिल हुआ है वो लश्करतैयबा है।

माजिद के दोस्तों और परिवार को जब से ये खबर मिली है कि वो किसी आतंकी संगठन में शामिल हो गया है वो लोग उनसे बस वापिस आने की अपील कर रहें हैं। माजिद की मां आशिया का रो-रो कर बुरा हाल है और वो काफी परेशान हैं। आशिया बार-बार बेटे से वापिस लौट आने की अपील कर रही है। उसकी अपील का वीडियो सोशल मीडिया में भी काफी वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले माजिद अचानक गायब हो गया था, जिसके बाद में माजिद के परिवार वालों को बेटे के आतंकवादी बनने की जानकारी सोशल मीडिया से मिली। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही थी जिसमें माजिद एके 47  लिए हुए दिखाई दे रहा था। इस तस्वीर को देख माजिद का परिवार हैरानी में पड़ गया। परिवार का कहना है कि उसका ब्रेनवॉश किया गया जिसकी वजह से उसने ये कदम उठाया।

माजिद महज 20 साल का है और दक्षिण कश्मीर का रहने वाला है। माजिद बीकॉम का छात्र है। आपको बता दें कि माजिद के पिता एक सरकारी कर्मचारी हैं। मंगलवार को ही माजिद के पिता को दिल का दौरा पड़ा था, जब उनको पता चला कि कुलग्राम में हुए एक एनकाउंटर में उनका बेटा फंस गया था। हालांकि माजिद वहां से भाग निकला था।

वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की ओर से चलाए जा रहे आतंक का साथ छोड़ चुके युवाओं के पुनर्वास के तहत भी अपील की है कि माजिद घर वापस लौट आए उसकी पूरी मदद की जाएगी।  हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि माजिद किन परिस्थितियों में आतंकवादी बन गया है। ज्यादातर मामलों में ब्रेनवाश की खबरें आती रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here