Covid 19 Update : देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिसके चलते देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 12,781 नए मामले सामने आए हैं । जिसके बाद देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 4,33,09,473 हो चुकी हैं। हालांकि नए केसों में एक दिन पहले के मुकाबले मामूली कमी आई है। इसी के साथ डेली पॉजिटिविटी रेट 4.32 फीसदी है जबकि वीकली पॉजिटिविटी की दर 2.62% है।
Covid-19 Update:पिछले 24 घंटे में 8,537 मरीज कोरोना से ठीक हुए
बता दें कि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या पिछले 24 घंटे में 8,537 रही। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के अनुसार, कोरोना को मात देने वालों में सबसे ज्यादा 3,085 लोग महाराष्ट्र में रहे। इसके बाद केरल में 2,204 और दिल्ली में 1,104 मरीज कोरोना की चपेट से बाहर आए। देश में रिकवरी रेट 98.61 प्रतिशत है।
Covid 19 Update: केरल में मिले सबसे ज्यादा केस
बता दें कि पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा एक्टिव केस 1161 केरल में बढ़े हैं । उसके बाद महाराष्ट्र में 918, तमिलनाडु में 449, दिल्ली में 423 सक्रिय केस दर्ज किए गए। वहीं मिजोरम इकलौता राज्य रहा, जहां एक्टिव केसों में कमी आई।
Covid 19 Update: रोजाना मिल रहे हैं कोरोना के 12 हजार से ज्यादा मामले
भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और रविवार (19 जून) को देशभर में 12899 नए केस सामने आए थे। इससे पहले शनिवार को देश में 12805, शुक्रवार को देश में 13079, गुरुवार को 12847 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई थी। देश में नए मामलों के बढ़ने के साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ने लगी है और अभी 70 हजार से ज्यादा संक्रमितों का इलाज चल रहा है।
संबंधित खबरें…
Maharashtra में फिर बढ़ने लगे COVID 19 के मामले, एक्शन में सरकार; आज जारी हो सकते है नए नियम