बिहार के गोपालगंज जिले में 264 करोड़ की लागत से बना पुल 29वें दिन ही टूट गया। बताया जा रहा है गंडक में आई बाढ़ से छपरा- सत्तरघाट के पुल को जोड़ने वाली एप्रोच सड़क करीब 30 फीट ध्वस्त हो गई। डीएम अरशद अजीज ने बताया कि एप्रोच सड़क हाल ही में बनाई गई थी। बाढ़ के पानी के दबाव के कारण एक हिस्सा धंसकर टूट गया है। पानी कम होने के बाद सड़क को दुरुस्त कराया जाएगा। आपको बता दें कि इस पुल का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया था।
सुशासन का दावा करने वाली @NitishKumar के दावों की पोल #गोपालगंज में पुल का एक हिस्सा ढहने से खुल गई।
एक महीने पहले ही #सत्तरघाट_महासेतु का उद्धाटन हुआ था और #264करोड़ की लागत बेकार हो गई।
₹16जून को सीएम #नीतीश_कुमार ने ही पुल का उद्घाटन किया था।#CORRUPTION pic.twitter.com/aofxf7LjIt
— APN न्यूज़ हिंदी (@apnlivehindi) July 16, 2020
बहरहाल भाजपा विधायक मिथिलेश तिवारी ने इस मामले की जानकारी बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव को दी है। उन्होंने कहा है कि इस मामले की जांच करने के लिए वह आगामी 4 अगस्त को शुरू होने वाले विधानसभा में उठाएंगे.
सत्तर घाट मुख्य पुल से करीब एक किलोमीटर से सड़क के टूट जाने से छपरा, सीवान, गोपालगंज जिलों से मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा की ओर आने-जाने वाले वाहनों का परिचालन रुक हो गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से सड़क दलदली हो गई थी और बाढ़ के पानी से टूट गई है।