देशभर में चर्चित गायक जुबिन गर्ग के अचानक निधन ने सभी को सदमे में डाल दिया है। 52 वर्षीय जुबिन न केवल असम बल्कि पूरे भारत में बेहद लोकप्रिय थे। वह सिंगापुर में होने वाले नॉर्थईस्ट इंडिया फेस्टिवल में प्रस्तुति देने वाले थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूबा डाइविंग के दौरान उन्होंने लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी, जिस वजह से उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई। सिंगापुर पुलिस ने उन्हें समुद्र से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद फेस्टिवल आयोजक श्यामकानु महंता सहित तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
शिकायत दर्ज, कार्रवाई की मांग
असम के मोरीगांव निवासी रतुल बोरा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए तीन व्यक्तियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, नॉर्थईस्ट इंडिया फेस्टिवल की ओर से जारी बयान में कहा गया कि जुबिन गर्ग को स्कूबा डाइविंग करते समय सांस लेने में दिक्कत हुई थी।
पार्थिव शरीर को लाया जाएगा भारत
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने जानकारी दी कि जुबिन गर्ग का पार्थिव शरीर शनिवार शाम तक सिंगापुर से नई दिल्ली और उसके बाद उसी रात गुवाहाटी लाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि जुबिन को कल शाम तक नई दिल्ली और रात तक गुवाहाटी पहुंचाया जा सके। गुवाहाटी में उनके पार्थिव शरीर को एक दिन के लिए सरुसजाई रखा जाएगा ताकि लोग अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें।”
CM सरमा ने दी श्रद्धांजलि
इससे पहले मुख्यमंत्री अपनी पत्नी रिनिकी भुइयां सरमा के साथ जुबिन गर्ग के गुवाहाटी स्थित घर पहुंचे और परिवार से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की। उन्होंने लिखा, “रिनिकी और मैं, गुवाहाटी में प्रिय जुबिन के घर जाकर इस कठिन समय में उनके परिवार के साथ खड़े हुए। हजारों प्रशंसक अंतिम दर्शन के लिए इंतजार कर रहे हैं। हम लगातार संपर्क में हैं ताकि उन्हें जल्द से जल्द असम लाया जा सके।”
परिवार सदमे में
जुबिन गर्ग के चाचा मनोज कुमार बोरठाकुर ने कहा कि यह खबर बेहद दर्दनाक है और इसे स्वीकार करना कठिन है। उन्होंने बताया कि परिवार के सभी सदस्य टूट चुके हैं और अब एक-दूसरे का सहारा ही उनका संबल है। मनोज कुमार गुवाहाटी रवाना होने की तैयारी कर रहे थे ताकि जुबिन के पिता के पास रह सकें। उन्होंने कहा, “दादा (जुबिन के पिता) फिलहाल काहिलीपारा स्थित फ्लैट में हैं। मैंने पाम्ले से बात की, उन्होंने कहा कि पिता के साथ किसी को रहना चाहिए। इसी वजह से हम वहां जा रहे हैं।”