क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स-वाइफ और डांसर-कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा एक बार फिर चर्चा में हैं। तलाक के बाद वह लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं और अब खबर है कि वह मशहूर बिज़नेस आइकन अशनीर ग्रोवर के शो Rise and Fall में नज़र आ सकती हैं।
हाल ही में ऐसी रिपोर्ट आई थी कि धनश्री को बिग बॉस 19 के लिए अप्रोच किया गया है। लेकिन ताज़ा जानकारी के मुताबिक उन्होंने इस शो का हिस्सा बनने से मना कर दिया है और इसके बजाय वह एमएक्स प्लेयर पर आने वाले Rise and Fall का हिस्सा बनेंगी। बताया जा रहा है कि शो में कुल 16 कंटेस्टेंट्स होंगे, जिनमें धनश्री भी शामिल होंगी।
धनश्री की तरफ़ से अब तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं
एंटरटेनमेंट पोर्टल्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक धनश्री का नाम लगभग पक्का माना जा रहा है, हालांकि उन्होंने अभी तक खुद इसकी पुष्टि नहीं की है।
सलमान खान ने लगाई थी अशनीर की क्लास
गौरतलब है कि अशनीर ग्रोवर शार्क टैंक इंडिया से लोकप्रिय हुए थे। बीते साल वह बिग बॉस 18 के मंच पर भी पहुंचे थे, जहां सलमान खान ने उन्हें जमकर फटकार लगाई थी। सलमान ने उन्हें याद दिलाया था कि उन्होंने एक शो के दौरान गलत आंकड़े बताए थे। इस पर अशनीर ने सफाई देते हुए कहा था कि शायद वह पॉडकास्ट ठीक से पेश नहीं हो पाया। हालांकि, शो से बाहर आने के बाद उन्होंने सलमान पर अपनी नाराज़गी भी जताई थी।