Year Ender: साल 2025 भारतीय सिनेमा के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ। इस साल जहां एक ओर स्पाई थ्रिलर, ऐतिहासिक और पौराणिक फिल्मों ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचा, वहीं रोमांटिक और म्यूजिकल ड्रामा ने भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया। बड़े बजट, दमदार कहानियों और स्टार पावर के दम पर कई फिल्मों ने रिकॉर्डतोड़ कमाई की। खास बात यह रही कि अलग-अलग जॉनर की फिल्मों ने दर्शकों का दिल जीता और करोड़ों की कमाई कर साल को यादगार बना दिया।
‘धुरंधर’ बनी 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर
5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई स्पाई एक्शन थ्रिलर ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे सितारे नजर आए। फिल्म ने महज 17 दिनों में ही दुनियाभर में करीब 845 करोड़ रुपये की कमाई कर ली और 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई। रिलीज के बाद भी इसकी कमाई का सिलसिला जारी रहा, जिससे यह साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई।
‘कांतारा चैप्टर 1’ ने दोहराया जादू
2 अक्टूबर 2025 को रिलीज हुई ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। ऋषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित और अभिनीत यह फिल्म 2022 की सुपरहिट ‘कांतारा’ का प्रीक्वेल है। कई भाषाओं में रिलीज हुई इस फिल्म ने अपनी भव्य प्रस्तुति, दमदार विजुअल्स और प्रभावशाली बैकग्राउंड म्यूजिक से दर्शकों को खूब प्रभावित किया। दुनियाभर में इस फिल्म की कमाई 832 से 852 करोड़ रुपये के बीच रही।
‘छावा’ ने ऐतिहासिक ड्रामा में रचा इतिहास
14 फरवरी 2025 को रिलीज हुई ऐतिहासिक फिल्म ‘छावा’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना स्टारर यह फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित रही। मजबूत कहानी और भावनात्मक प्रस्तुति के दम पर फिल्म ने वैश्विक स्तर पर करीब 797 से 808 करोड़ रुपये की कमाई की और हिंदी सिनेमा की टॉप हिट फिल्मों में अपनी जगह बनाई।
रोमांस का जादू: ‘सैयारा’
18 जुलाई 2025 को रिलीज हुई ‘सैयारा’ साल की सबसे बड़ी रोमांटिक हिट फिल्मों में शामिल रही। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा में अहान पांडे और अनीत पड्डा नजर आए। फिल्म के संगीत और भावनात्मक कहानी ने युवाओं को खासा आकर्षित किया। दुनियाभर में इस फिल्म ने करीब 570 से 579 करोड़ रुपये की कमाई की।
पौराणिक विषय पर दर्शकों का भरोसा: ‘महावतार नरसिंह’
पौराणिक कथा पर आधारित ‘महावतार नरसिंह’ भी 2025 की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्मों में शामिल रही। भव्य प्रस्तुति और धार्मिक-ऐतिहासिक विषयवस्तु के चलते फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त समर्थन मिला। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 325 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की।
2025 में भारतीय सिनेमा ने यह साबित कर दिया कि कंटेंट, स्केल और विविधता के दम पर बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़े जा सकते हैं। ‘धुरंधर’ से लेकर ‘सैयारा’ तक, हर जॉनर की फिल्मों ने अपनी छाप छोड़ी और यह साल सिनेमा प्रेमियों के लिए हमेशा यादगार बन गया.









