दीवाली पर रिलीज हुई आमिर खान और अमिताभ बच्चन स्टारर मूवी ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान के रिलीज होने से पहले इसका जबरदस्त क्रेज था, लेकिन रिलीज होने के बाद इसकी सारी पोल पट्टी खुल गई है। बॉक्स ऑफिस पर अफवाहों पर विश्वास ना करें तो यह अभी तक कुछ खास नहीं कर पाई है। दूसरी ओर सोशल मीडिया पर भी लोगों ने फिल्म का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया है। कई यूजर तो इसे बोरिंग, वाहियात और फ्लॉप बता रहे हैं। यूजर्स के फनी जोक्स और मीम्स भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
खबर तो यह भी है कि ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान के डायरेक्टर विजय कृष्ण आचार्य (विक्टर) फिल्म को लेकर दर्शकों का रिएक्शन जानने के लिए बांद्रा के एक सिंगल स्क्रीन में गए थे। लेकिन यहां फिल्म को लेकर दर्शकों के कमेंट और नेगेटिव रिस्पांस को देखते हुए विक्टर उल्टे पांव लौट आए। विक्टर को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं।
मशहूर कवि कुमार विश्वास ने भी ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ को देखने के बाद लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। कविराज ने ट्विट कर निर्माताओं पर तंज कसा है। कुमार विश्वास के ट्विट को देख कर ऐसा लगता है कि उन्हें यह फिल्म ज्यादा पसंद नहीं आई है। कुमार विश्वास ने लिखा कि ‘आप लोग भी ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान ज़रूर देखें! हम अकेले ही क्यूँ ठगे जाएँ। हम तो ठगा गए।
आप लोग भी #ThugsOfHindostan ज़रूर देखें ! हम अकेले ही क्यूँ ठगे जाएँ https://t.co/ufx8Nl0W7Q
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) November 8, 2018
शाहरुख खान की जीरो के पोस्टर को शेयर कर एक यूजर ने आमिर-अमिताभ की फिल्म को ZERO रेटिंग दी है। वहीं, ठग्स…’ को 20 मिनट तक देखने के बाद एक ऑडियंस ने आलिया भट्ट की फिल्म राजी का एक वीडियो शेयर कर अपना रिएक्शन दिया, जिसमें आलिया रोती हुई नजर आ रही हैं।
After 20min of #ThugsOfHindostan
Audience: pic.twitter.com/wwpGszm68V
— Monster (@lndianmonster) November 8, 2018
दर्शकों ने बताया रेस 3 को बेहतर: KRK ने ठग्स…’ के पब्लिस रिस्पॉन्स को शेयर किया है। इसमें एक यूजर ने लिखा- मूवी का पहला हाफ बेकार है। स्क्रीनप्ले स्लो है। स्टोरी बेकार है। मैं थिएटर में हूं और ट्विटर देख रहा हूं इसका मतलब आप समझ सकते हैं कि फिल्म कैसी है। इससे बेहतर तो रेस-3 थी। सलमान की फिल्म रेस 3 को वेबसाइट IMDB (Internet Movie Database) ने दुनिया की 100 सबसे घटिया फिल्मों में शामिल किया था।
ऑडियंस को ठग्स देखने के बाद रिएक्शन दिखाते हुए आमिर की फिल्म पीके का एक डायलॉग शेयर किया गया है, जिसमें आमिर कहते हैं- हमका घर जाना है भगवान, आप जो बोलेगा हम करेगा, बस हमका घर पहुंचाई दो।
Audience in theater
???#ThugsOfHindostan pic.twitter.com/NiV1SzHj81— BAड़ka_$aहेब_ #UST #phDB (@New_Badka) November 8, 2018
यशराज फिल्म्स की अब तक की सबसे महंगी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ ने देश भर के सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। फिल्म में अमिताभ बच्चन, आमिर खान, फातिमा सना शेख और कैटरीना कैफ जैसे बड़े कलाकारों ने काम किया है। फिल्म का बजट करीब 300 करोड़ रूपया है। फिल्म की कहानी दर्शकों में कोई रोमांच पैदा करने में नाकाम रही। वहीं कुछ लोगों को फिल्म की बेवजह लंबाई भी बोर कर रही है।