भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की मुश्किलें बढ़ सकती है। दरअसल, अनुष्का शर्मा से सड़क पर कूड़ा फेंकने के लिए डांट खाने वाले और फिर विराट कोहली द्वारा बनाए गए वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने से चर्चा में आए व्यक्ति ने दोनों के खिलाफ कथित तौर पर कानूनी नोटिस भेजा है।

खबरों की मानें तो पार्ट टाइम अभिनेता अरहान सिंह ने सोशल मीडिया पर और विराट और अनुष्का के लाखों ऑनलाइन फैंस के सामने उसे बदनाम करने पर शनिवार को दोनों को कथित तौर पर नोटिस भेजा है।

खबरें ये भी हैं कि अरहान ने एक न्यूज चैनल को टेक्स्ट मैसेज भेजकर कहा, “मेरे कानूनी सलाहकारों ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को नोटिस भेजा है। क्योंकि अभी चीजें उनके पक्ष में हैं, इसीलिए अभी के लिए मैं कोई टिप्पणी नहीं करुंगा। यह उचित होगा कि मैं उनके जवाब का इंतजार करूं।”

आपको बता दें कि सड़क पर कूड़ा फेंकने को लेकर अनुष्का शर्मा ने आलीशान कार में बैठे एक शख्स को खूब खरी-खोटी सुनाई थी। उनके पति और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने इस वाकये का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था।

जल्द ही अरहान ने एक फेसबुक पोस्ट पर अपनी पहचान बताते हुए विराट और अनुष्का पर सस्ती लोकप्रियता बटोरने का आरोप लगाया था साथ ही अनुष्का को सभ्य तरीके से बात करने की नसीहत भी दे डाली थी। अरहान की मां ने भी बाद में अनुष्का को जमकर भला-बुरा कहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here