पहलगाम हमले पर बयान देकर ट्रोल हुए सनी देओल, पाकिस्तानी कलाकारों के समर्थन को लेकर उठे सवाल

0
13
पहलगाम हमले पर बयान देकर ट्रोल हुए सनी देओल
पहलगाम हमले पर बयान देकर ट्रोल हुए सनी देओल

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरा देश शोक में डूबा है, वहीं बॉलीवुड सेलेब्रिटीज सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा और संवेदनाएं जाहिर कर रहे हैं। अक्षय कुमार, संजय दत्त और अनुपम खेर समेत कई सितारों ने इस नृशंस हमले की निंदा की है। इसी कड़ी में अभिनेता और सांसद सनी देओल ने भी सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी, लेकिन उनकी पोस्ट को सराहना के बजाय ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। वजह है—उनका पुराना बयान जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी कलाकारों के समर्थन की बात की थी।

सनी देओल ने अपने पोस्ट में लिखा, “आज दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर सोचने की जरूरत है। इसकी चपेट में हमेशा मासूम लोग आते हैं। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं।” हालांकि, उनके इस पोस्ट पर यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं।

लोगों ने उन्हें याद दिलाया कि कुछ समय पहले उन्होंने पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की वापसी को लेकर सहानुभूति जताई थी। एक यूजर ने कमेंट किया, “तू ही तो कह रहा था पाकिस्तानी कलाकारों को काम मिलना चाहिए।” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “जाट मूवी के वक्त तुमने कहा था – ‘सीमा के पार भी सिनेमा होता है, कलाकारों को नहीं रोकना चाहिए।’ अब भाईचारा निभाओ, फिल्म में हैंडपंप उखाड़ोगे लेकिन बयान देने में पीछे रहोगे।”

दरअसल, जाट फिल्म के प्रमोशन के दौरान सनी देओल से जब पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की वापसी पर सवाल किया गया था, तो उन्होंने कहा था, “मैं इस पर कोई राजनीतिक टिप्पणी नहीं करना चाहता। हम कलाकार हैं, हमारा काम है सभी के लिए परफॉर्म करना। दर्शक चाहे कहीं भी हों, हमारा प्रयास सबके लिए होता है। हमें और अधिक देशों का स्वागत करना चाहिए। दुनिया को वैश्विक नजरिए से देखना चाहिए।”

अब, इस पुराने बयान के चलते सनी देओल को सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। लोग उन पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगा रहे हैं—एक तरफ आतंकवाद की निंदा, दूसरी तरफ सीमा पार से आने वाले कलाकारों के लिए समर्थन।

जहां एक ओर बाकी सेलेब्स की संवेदनाएं आम जनता से सहमति पा रही हैं, वहीं सनी देओल की टिप्पणी लोगों को खटक गई है और सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ गुस्सा साफ देखा जा सकता है।