अपनी आने वाली फिल्म ‘स्त्री’ में पहली बार दमदार एक्टर राजकुमार राव के साथ का कर रही बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने कहा कि उनका बहुत बड़ा सपना पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कि राजकुमार राव के साथ काम करना उनके लिये ख्वाब पूरे होने जैसा है।

श्रद्धा ने हाल ही में अवॉर्ड शो के दौरान कहा, ‘यह पहली बार है कि मैं एक हॉरर कॉमिडी फिल्म कर रही हूं। इस फिल्म में राजकुमार जैसे शानदार ऐक्टर के साथ काम करना काफी मजेदार रहा। इस तरह उनके साथ काम करने का मेरा सपना सच हुआ। मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला।’

इसके साथ ही बता दें कि इस महीने के शुरुआत में फिल्म ‘स्त्री’ के रिलीज हुए टीजर को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। जिसके बाद सभी अब इसके ट्रेलर को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है और यह इस साल 31 अगस्त को रिलीज होगी। अगर बात करें फिल्म के टीजर की तो यह काफी डरावना और रोंगटे खड़े कर देनेवाला है। इसे राजकुमार और श्रद्धा ने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया था।

इसके अलावा श्रद्धा से जब साइना नेहवाल की बायॉपिक को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने कहा, मैंने ‘स्त्री’ की शूटिंग पूरी कर ली है। अब लगभग ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की भी शूटिंग पूरी होनेवाली है और जिसके साथ ही फिलहाल मैं ‘साहो’ की शूटिंग का काम कर रही हूं। इन तमाम फिल्मों की शूटिंग में बिजी होने के कारण इस साल के अंत में ही साइना नेहवाल की बायॉपिक आ पाएगी।’