जम्मू-कश्मीर पर हुए हालिया आतंकी हमले ने सिर्फ सीमाओं पर नहीं, बल्कि देश के कोने-कोने में बसे दिलों को भी झकझोर दिया। टीवी इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने वाले कई कलाकार जो खुद जम्मू-कश्मीर से हैं, उन्होंने इस दर्द को बेहद निजी तौर पर महसूस किया। ऐसे ही एक अभिनेता हैं शहीर शेख, जिन्हें लोग ‘महाभारत’ के अर्जुन के किरदार से जानते हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिए इस हमले पर अपनी भावनाएं साझा कीं — जो न केवल उनके डर को, बल्कि देशभक्ति और संवेदना को भी दर्शाती हैं।
शहीर ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि जब 22 अप्रैल को जम्मू के पहलगाम में हमला हुआ, तो उनकी मां और बहन वहीं मौजूद थीं। इस खबर के आते ही पूरे परिवार की नींद उड़ गई। उन्होंने लिखा, “मैं हमारे सशस्त्र बलों के लिए हमेशा ऋणी रहूंगा। जिस बहादुरी और सटीकता के साथ हमारे जवानों ने जवाब दिया, वो बेमिसाल है। मैं सिर्फ कल्पना कर सकता हूं कि उन परिवारों पर क्या गुजरती होगी, जिनके बच्चे सरहद पर तैनात हैं।”
अपने पोस्ट में शहीर ने न सिर्फ भारतीय सेना की सराहना की, बल्कि उन परिवारों के प्रति भी संवेदना प्रकट की जिन्होंने अपने अपनों को खोया। उन्होंने लिखा, “हमारे सैनिकों की यही बहादुरी हमारे देश को सुरक्षित रखती है – चाहे वो युद्धभूमि पर हो या उससे बाहर। जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना। जय हिंद।”
गौरतलब है कि इस आतंकी हमले में 26 मासूम लोगों की जान गई थी। इसके जवाब में भारत सरकार और सेना ने मिलकर “ऑपरेशन सिंदूर” को अंजाम दिया, जिसमें पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर करारा प्रहार किया गया। यह ऑपरेशन 15 दिन बाद हुआ और इसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तीन दिन तक तनाव बना रहा। अंततः शनिवार को सीज़फायर की घोषणा की गई।
शहीर शेख ने ‘महाभारत’, ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’, ‘पवित्र रिश्ता 2.0’ और ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ जैसे पॉपुलर शोज़ में काम किया है। लेकिन इस बार उन्होंने रील से बाहर निकलकर रियल ज़िंदगी में एक संवेदनशील नागरिक की भूमिका निभाई — एक ऐसा इंसान जो नायक सिर्फ पर्दे पर नहीं, विचारों और संवेदना में भी है।