अटल बिहारी वाजपेयी जी के निधन पर पूरा देश शोक में डूबा था। अखबारों का हर पन्ना, टेलीविजन का हर चैनल, मैगजीन का हर पेज सिर्फ और सिर्फ उनके बारे में ही बता, सुना औऱ दिखा रहा था। लेकिन कुछ ऐसे लोग भी थे जो शायद देश के इतने बड़े खबर से अनभिज्ञ थे। मंगलवार को सलमान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। बता दें वाजपेयी का निधन 16 अगस्त को हुआ था लेकिन सलमान सोशल मीडिया के माध्यम से श्रद्धांजलि देने में 5 दिन लेट हो गए। उनके इस हरकत के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने उन्हें घेर लिया। एक ट्रोलर्स ने लिखा कि आपके यहां कौन सा अखबार आता है।

बता दें कि सलमान खान ने मंगलवार को एक ट्वीट किया और लिखा, ‘बहुत दुख की बात है कि हमने अटल जी जैसा महान नेता, वक्ता, और असाधारण व्यक्ति खो दिया है।’ इसी के बाद सोशल मीडिया में यूजर्स की बाढ़ सी आ गई। किसी ने सलमान को हिदायत दी तो किसी ने उनका मजाक उड़ाया। बात इतनी ही नहीं थी बल्कि सलमान खान अपने ट्वीट में फीलिंग की स्पेलिंग भी गलत लिख गए, जिस पर ट्विटर पर लोग और भी गुस्सा गए। सलमान खान इन दिनों माल्टा में अपनी अगली फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग कर रहे हैं।

सलमान खान को लोगों ने कहा केरल की भी याद दिलाओ, जिसके बाद सलमान ने केरल पीड़ितों के लिए भी ट्वीट किया।