मनोरंजन प्रेमियों के लिए यह हफ्ता खास होने वाला है क्योंकि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं। दर्शकों को लंबे समय से जिन प्रोजेक्ट्स का इंतजार था, वे अब घर बैठे स्क्रीन पर देखने को मिलेंगे। इस हफ्ते का ओटीटी लाइनअप बेहद मजेदार है—जहां ब्लॉकबस्टर फिल्मों से लेकर पॉपुलर सीरीज तक सबकुछ शामिल है।
सैयारा
अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा ‘सैयारा’ 12 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा। इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर चार हफ्तों में 325.75 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 500 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।
कुली
सुपरस्टार रजनीकांत की हिट एक्शन फिल्म ‘कुली’ अब ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। यह फिल्म 11 सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
डू यू वाना पार्टनर
तमन्ना भाटिया, श्वेता तिवारी और डायना पेंटी के साथ कई कलाकारों से सजी यह कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज 12 सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगी। इसकी कहानी दो दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो क्राफ्ट बियर इंडस्ट्री में कदम रखते हैं।
ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग सीजन 5
लोकप्रिय सीरीज ‘ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग’ का पांचवां सीजन 9 सितंबर से जियो हॉटस्टार पर शुरू होगा। नए सीजन में चार्ल्स, ओलिवर और मेबल मिलकर दरबान की हत्या की गुत्थी सुलझाने की कोशिश करते नजर आएंगे।
उर्फ चार्ली शीन
‘टू एंड अ हाफ मेन’ फेम एक्टर पर बनी यह डॉक्यूमेंट्री दो पार्ट्स में होगी। इसमें उनकी जिंदगी के कई चौंकाने वाले राज सामने आएंगे। यह 10 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
द गर्लफ्रेंड
रॉबिन राइट अभिनीत यह फिल्म 10 सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इसमें एक मां की कहानी है जिसे अपने बेटे की नई प्रेमिका पर शक है।
ब्यूटी इन ब्लैक सीजन 2
टेलर पोलिडोर विलियम्स स्टारर ड्रामा सीरीज ‘ब्यूटी इन ब्लैक’ 11 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर दूसरे सीजन के साथ लौट रही है। इस बार वह बेलारी परिवार के साम्राज्य की कमान संभालती नजर आएंगी।
द रॉन्ग पेरिस
एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती इस मजेदार कहानी में वह पेरिस, फ्रांस जाने की उम्मीद करती है लेकिन पहुंच जाती है पेरिस, टेक्सास। यह सीरीज 12 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस तरह पूरा हफ्ता ओटीटी पर मनोरंजन की बारिश होने वाली है। अब आपके पास चुनने के लिए फिल्मों और सीरीज की लंबी लिस्ट है।