बॉलीवुड के उभरते सितारे इब्राहिम अली खान आज 24 साल के हो गए हैं। सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम जल्द ही श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर के साथ अपनी पहली फिल्म नादानियां के जरिए ओटीटी पर डेब्यू करने जा रहे हैं। यह फिल्म 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस मौके पर आइए जानते हैं उनके करियर और पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ रोचक किस्से।
बर्थडे बॉय इब्राहिम अली खान
सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम का जन्म 5 मार्च 2001 को हुआ था। बॉलीवुड में कदम रखने से पहले ही उन्होंने सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैनबेस बना लिया है। इब्राहिम का टैलेंट और उनका डेब्यू दोनों ही चर्चाओं में बने हुए हैं।
बॉलीवुड के रॉयल फैमिली से ताल्लुक
इब्राहिम का ताल्लुक एक पावरफुल फिल्मी परिवार से है। उनके पिता सैफ अली खान और मां अमृता सिंह, दोनों ही इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार हैं। उनकी बहन सारा अली खान पहले ही बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकी हैं। वहीं, उनकी दादी शर्मिला टैगोर, बुआ सोहा अली खान और सौतेली मां करीना कपूर भी इंडस्ट्री के बड़े नामों में शुमार हैं।
इब्राहिम की पढ़ाई और पॉपुलैरिटी
इब्राहिम ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की। इसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली। फिल्मों में आने से पहले ही उनका स्टारडम काफी बढ़ चुका है। इंस्टाग्राम पर उनके 1.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जो उनकी लोकप्रियता को साबित करता है।
लव लाइफ की सुर्खियां
इब्राहिम की लव लाइफ भी अक्सर चर्चा में रहती है। उनका नाम पहले पलक तिवारी के साथ जोड़ा गया था, जो अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी हैं। दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया, जिससे उनके रिश्ते की अफवाहें भी उड़ीं। हालांकि, दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया।
डेब्यू फिल्म नादानियां
इब्राहिम की पहली फिल्म नादानियां एक रोमांटिक-ड्रामा है, जिसमें उनके साथ खुशी कपूर नजर आएंगी। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी यह फिल्म 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म में सुनील शेट्टी, दीया मिर्जा, महिमा चौधरी और जुगल हंसराज भी अहम किरदारों में हैं।
आने वाली फिल्में
इब्राहिम के करियर की यह सिर्फ शुरुआत है। उनकी अगली फिल्म सरजमीन होगी, जिसमें वे काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ नजर आएंगे। यह फिल्म भी करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही है। इस नए सफर को लेकर इब्राहिम बेहद उत्साहित हैं और उनके फैंस भी उनके बड़े पर्दे पर आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। छोटे नवाब के इस फिल्मी सफर पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं, अब देखना दिलचस्प होगा कि वे अपने परिवार की तरह बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना पाते हैं या नहीं!