देश में इन दिनों अभिव्यक्ति की आजादी का मुद्दा ट्रैंड कर रहा है। सोशल मीडिया के जरिए लोग अपने विचारों के व्यक्त कर रहे हैं। इस मुद्दे की शुरुआत तो खैर गत वर्ष 2016 में ही हो गई थी लेकिन फिर से रामजस कॉलेज के मामले से इस मुद्दे ने इन दिनों तूल पकड़ लिया है। आए दिन नेता से लेकर क्रिकेटर और बॉलीवुड के तमाम दिग्गजों का ट्वीट देखने को मिलता है। गौरतलब है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी ट्विटर के जरिए अपनी बात को रखा।

दरअसल शुक्रवार सुबह रवीना ने भारत तेरे टुकड़े होंगे का नारा लगाने वाले लोगों के मुंहतोड़ जवाब दिया। ट्वीट करते हुए रवीना ने लिखा कि ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ जैसे नारों से हमारा देश और ज्यादा एकजुट होता है, उन्होंने कहा कि आम आदमी को एकजुट करने के लिए मैं संप्रदायवादियों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी।’ टंडन के इस ट्वीट पर काफी लोगों ने उनका सम्मान करते हुए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

बता दें कि पिछले साल 9 फरवरी 2016 को उमर खालिद ने अपने साथियों के साथ भारत तेरे टुकड़ें होंगे जैसे देश-विरोधी नारे लगाए थे। यह मामला एक बार फिर तब गर्माया जब रामजस कॉलेज ने उमर खालिद के सेमिनार में बतौर वक्ता आमंत्रित किया। इसी बात को लेकर दो छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आईसा ) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) में जंग छिड़ गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here