उदासी भरे चेहरे के साथ पहुंचे बादशाह, प्रेमानंद महाराज के गुरु मंत्र ने बदल दी जिंदगी और लौटा दी मुस्कान

0
6
उदासी भरे चेहरे के साथ पहुंचे बादशाह
उदासी भरे चेहरे के साथ पहुंचे बादशाह

वृंदावन के आध्यात्मिक संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए अक्सर फिल्मी सितारे और चर्चित हस्तियां पहुंचती रहती हैं। हाल ही में मशहूर रैपर और सिंगर बादशाह अपने भाई के साथ यहां पहुंचे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बादशाह बेहद शांत मुद्रा में महाराज के समीप बैठे दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उनके भाई ने रिश्तों और जीवन की सच्चाई को लेकर एक गहन सवाल पूछा।

भाई ने उठाया रिश्तों पर सवाल

बादशाह के भाई ने प्रेमानंद जी से पूछा – “आजकल लोग सच सुनना तो चाहते हैं, लेकिन जब कोई सच्चाई बोलता है तो रिश्ते दूर हो जाते हैं, प्यार खत्म हो जाता है। सच बोलने वाले व्यक्ति को मानो श्राप मिल जाता है, वह टूट जाता है और कुछ कर नहीं पाता।”

इस प्रश्न पर प्रेमानंद महाराज ने जवाब दिया कि इंसान को हमेशा सत्य के मार्ग पर ही चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई असत्य के कारण दूर हो जाता है तो उसे जाने देना चाहिए। “सत्य के रास्ते पर चलने वाले के साथ स्वयं भगवान खड़े रहते हैं और जब भगवान साथ हों तो पूरा संसार साथ खड़ा हो जाता है।”

बादशाह के चेहरे पर लौटी मुस्कान

गुरुजी का यह उत्तर सुनते समय बादशाह गहरी सोच में डूबे नजर आए। वीडियो में उनके चेहरे पर शुरू में उदासी झलक रही थी, लेकिन जैसे ही उन्होंने महाराज की बातें सुनीं, उनके चेहरे पर हल्की मुस्कान लौट आई। बादशाह के भाई भी इस जवाब से संतुष्ट दिखे।

पहले भी पहुंच चुकी हैं नामचीन हस्तियां

बादशाह से पहले कई बड़े सितारे प्रेमानंद महाराज से मिलने वृंदावन आ चुके हैं। कुछ समय पहले शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा भी उनसे मिले थे। मुलाकात के दौरान जब उन्हें पता चला कि महाराज पिछले 10 वर्षों से दोनों किडनी खराब होने की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं, तो राज कुंद्रा ने अपनी एक किडनी दान करने की इच्छा जताई। लेकिन महाराज ने विनम्रता से मना कर दिया और कहा कि उन्हें ईश्वर पर अटूट विश्वास है और वे हर स्थिति के लिए तैयार हैं।

विराट कोहली से लेकर हेमा मालिनी तक भक्त

प्रेमानंद महाराज आज देश के प्रमुख आध्यात्मिक गुरुओं में गिने जाते हैं। उनका जीवन राधा-कृष्ण भक्ति और ईश्वर के स्मरण पर आधारित है। उनके प्रवचन लाखों लोग ऑनलाइन सुनते हैं। विराट कोहली, मीका सिंह, आशुतोष राणा, हेमा मालिनी, रवि किशन जैसी कई जानी-मानी हस्तियां उनसे आशीर्वाद लेने के लिए वृंदावन पहुंच चुकी हैं।