Ramayana Star Cast: अमिताभ बच्चन बनेंगे जटायु, सनी देओल हनुमान – ‘रामायण’ की स्टारकास्ट देख उड़ जाएंगे होश!

0
17
Ramayana Star Cast
Ramayana Star Cast

फैंस को रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म ‘रामायण’ का बेसब्री से इंतज़ार है, और अब इसका फर्स्ट लुक टीज़र रिलीज होते ही उत्साह चरम पर पहुंच गया है। 3 जुलाई को सामने आए टीज़र में राम और रावण की झलक ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है। फिल्म में यश, रावण के किरदार में नजर आएंगे और अब ये भी सामने आ गया है कि इस बार अमिताभ बच्चन का किरदार भी कहानी में अहम भूमिका निभाएगा।

फिल्म को दो भागों में रिलीज़ किया जाएगा – पहला भाग दिवाली 2026 में और दूसरा दिवाली 2027 में सिनेमाघरों में आएगा। अभी इसकी रिलीज़ में समय है, लेकिन स्टारकास्ट और टीज़र के चलते फिल्म को लेकर जबरदस्त बज़ पहले से बना हुआ है।

जानिए कौन निभा रहा है कौन सा किरदार?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर कपूर को भगवान राम, और यश को रावण के रूप में देखा जाएगा। वहीं, सई पल्लवी सीता की भूमिका में नजर आएंगी। सनी देओल को हनुमान की भूमिका के लिए कास्ट किया गया है, और रवि दुबे लक्ष्मण के रोल में दिखेंगे।

अरुण गोविल, जो 80 के दशक में टीवी पर राम का किरदार निभा चुके हैं, अब राजा दशरथ का रोल निभा रहे हैं। इंदिरा कृष्णन कौशल्या, लारा दत्ता कैकयी, और अनिल कपूर राजा जनक की भूमिका में नजर आएंगे।

इसके अलावा फिल्म में कई चर्चित चेहरे दिखेंगे –

  • अमिताभ बच्चन जटायु,
  • आदिनाथ कोठारे भरत,
  • शीबा चड्ढा मंथरा,
  • बॉबी देओल कुंभकरण,
  • विजय सेतुपति विभीषण,
  • विक्रांत मैसी मेघनाथ,
  • रकुल प्रीत सिंह शूर्पणखा,
  • काजल अग्रवाल मंदोदरी,
  • मोहित रैना भगवान शिव,
  • कुणाल कपूर इंद्रदेव,
  • और विवेक ओबेरॉय विद्युतजीवा के रूप में नजर आएंगे।

हालांकि, मेकर्स ने अब तक सभी नामों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन इन रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की कास्ट भव्य और आकर्षक है।

रणबीर के लुक ने फैंस का दिल जीता

टीज़र में रणबीर को एक पेड़ पर धनुष उठाए हुए राम के रूप में दिखाया गया है। उनकी पहली झलक ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। सोशल मीडिया पर रणबीर की खूब तारीफ हो रही है और उनके और यश की भिड़ंत देखने के लिए फैंस की उत्सुकता बढ़ती जा रही है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म क्या कमाल दिखाएगी, इसकी चर्चाएं अभी से शुरू हो चुकी हैं।