Rajpal Yadav Birthday: बॉलीवुड एक्टर-कॉमेडियन राजपाल यादव (Rajpal Yadav) आज 16 मार्च को अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 16 मार्च 1971 को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हुआ था। राजपाल यादव बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं, राजपाल यादव ने अपने किरदारों से फैंस को खूब हंसाया है। बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए राजपाल ने पहले छोटे-छोटे रोल से शुरुआत की थी।

बता दें कि राजपाल पहली बार दूरदर्शन के एक कार्यक्रम ‘मुंगेरी लाल के भाई नौरंगी लाल’ में नज़र आए थे। राजपाल यादव ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 1999 में फिल्म ‘दिल क्या करे’ से की थी। लेकिन राजपाल यादव को पहचान राम गोपाल वर्मा की फिल्म जंगल (2000) से मिली थी। इस फिल्म में उन्होंने खलनायक सिक्का का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्हें ‘प्यार तूने क्या किया’ में काम किया, जिससे उन्हें असली पहचान मिली और वह कई फिल्मों में नजर आने लगे।

Rajpal Yadav Birthday: राजपाल यादव की फेमस फिल्में
राजपाल यादव ने ‘जंगल’, ‘कंपनी’, ‘कम किसी से कम नहीं’, ‘हंगामा’, ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘मैं मेरी पत्नी और वो’, ‘अपना सपना मनी मनी’, ‘फिर हेराफेरी’, ‘चुप चुपके’ और ‘भूल भुलैया’ सहित कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। वहीं हिंदी, पंजाबी समेत अलग अलग भाषाओं में राजपाल 100 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं।

राजपाल ने दो शादियां की हैं
राजपाल की पहली पत्नी करुणा की मृत्यु उनकी बेटी को जन्म देते हुए थी। इसके बाद उन्होंने 2003 में राधा से दूसरी शादी की थी। राजपाल यादव अपनी पत्नी राधा से कनाडा में मिले थे। वह ‘द हीरो’ फिल्म की शूटिंग के लिए कनाडा गए थे और पहली ही नजर में राधा को दिल दे बैठे थे।

राजपाल यादव के छह भाई-बहन हैं। उनका बचपन बेहद गरीबी में गुजरा था। राजपाल यादव ने स्कूल से निकलने के बाद दो साल तक एक कपड़े की फैक्ट्री में टेलरिंग का काम किया था।
विस्तृत चुनाव परिणाम के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।
- तेलुगू स्टार Chiranjeevi के साथ ‘Godfather’ में दिखेंगे Salman Khan, एक्टर ने कहा -भाई आपके साथ स्क्रीन शेयर करना एक परम आनंद की प्राप्ति है
- Neena Gupta ने कपड़ों को लेकर जज करने वाले लोगों को दिया करारा जवाब, Deep Neck Dress पहनकर कही ये बात