राजेश खन्ना को डिंपल कपाड़िया ने क्यों नहीं दिया था तलाक? खुद सुपरस्टार ने बताई थी असली वजह—‘ये दिल का मामला है…’

0
42
राजेश खन्ना को डिंपल कपाड़िया ने क्यों नहीं दिया था तलाक?
राजेश खन्ना को डिंपल कपाड़िया ने क्यों नहीं दिया था तलाक?

बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं और देशभर के करोड़ों दिलों पर राज किया। जहां फैंस खासकर लड़कियां उनके पीछे दीवानी थीं, वहीं उन्होंने फिल्म बॉबी से रातोंरात स्टार बनीं डिंपल कपाड़िया से साल 1973 में शादी की थी। उस वक्त डिंपल की उम्र महज 15 साल थी, जबकि राजेश खन्ना पहले से फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े नाम बन चुके थे।

इस शादी से दोनों की दो बेटियां हुईं—ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना। हालांकि, शादी लंबे समय तक नहीं चली और दोनों ने 1980 के दशक की शुरुआत में एक-दूसरे से अलग रहने का फैसला किया। इसके बावजूद डिंपल ने राजेश खन्ना से कभी कानूनी रूप से तलाक नहीं लिया। इस बात को लेकर हमेशा से लोगों में जिज्ञासा बनी रही।

तलाक न देने की वजह क्या थी? राजेश खन्ना ने खुद किया था खुलासा

जब दोनों के लिए एक साथ रहना मुश्किल हो गया तो उन्होंने 1982 के आसपास अलग-अलग रहने का निर्णय लिया। लेकिन इतने वर्षों तक साथ नहीं रहने के बावजूद डिंपल ने तलाक का रास्ता नहीं अपनाया। इस फैसले के पीछे की वजह खुद राजेश खन्ना ने एक इंटरव्यू में बताई थी।

1990 में दिए गए एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके और डिंपल के बीच दोबारा साथ आने की कोई संभावना है, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा था, “सवाल दोबारा का कहां है? हम अलग कहां हुए थे? बस अलग-अलग रहते हैं, तलाक तो हुआ नहीं… वो तलाक देती ही नहीं हैं। किस वजह से नहीं देतीं, वो तो वही जानें। जब वो वैंकूवर आएंगी तो उनसे ही पूछिएगा। मैं तो बस यही कह सकता हूं कि तलाक नहीं हुआ है, और ये सब दिल का मामला है।”

आखिरी वक़्त में भी डिंपल रहीं साथ

भले ही राजेश और डिंपल अलग-अलग रहते थे और शायद रिश्तों में दूरी भी आ गई थी, लेकिन भावनात्मक जुड़ाव बना रहा। दोनों ने साथ में सिर्फ एक ही फिल्म की थी—1990 में रिलीज़ हुई जय शिव शंकर।

जब 18 जुलाई 2012 को राजेश खन्ना ने दुनिया को अलविदा कहा, तो उनके अंतिम समय में डिंपल कपाड़िया उनके साथ थीं। ये इस बात का संकेत था कि भले ही वे साथ न रहे हों, लेकिन एक-दूसरे के लिए मन में सम्मान और अपनापन बना रहा। डिंपल का तलाक न लेना और अंतिम समय में साथ रहना बताता है कि कुछ रिश्तों को कागजों पर नहीं, बल्कि दिल से निभाया जाता है।