OTT Series 2024 : ‘हीरामंडी’ से लेकर ‘मिर्जापुर सीजन 3’ तक, 2024 में OTT पर इन भारतीय सीरीज का रहा जलवा

0
14

OTT Series 2024: साल 2024 भारतीय OTT इंडस्ट्री के लिए एक जबरदस्त समय रहा। कई दमदार कहानियां और एक्शन और ट्विस्ट ने दर्शकों का मनोरंजन किया और डिजिटल स्पेस को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। ‘हीरामंडी’ और ‘Mirzapur Season 3’ जैसी वेब सीरीज ने साल भर सुर्खियां बटोरीं। ऐसे में, आइए जानते हैं 2024 की कुछ चर्चित और लोकप्रिय वेब सीरीज के बारे में।

हीरामंडी (Heeramandi)
नेटफलिक्स (Netflix) प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध, संजय लीला भंसाली की भव्य और दिलकश वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ ने 2024 की शुरुआत में धूम मचाई। 1940 के दशक की लाहौर की पृष्ठभूमि में बनी यह सीरीज कला, संगीत, और राजनीति का एक शानदार मिश्रण है। इसके बेहतरीन सिनेमैटोग्राफी और शानदार कलाकारों, जैसे मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, और अदिति राव हैदरी, ने इसे एक मास्टरपीस बना दिया।

मिर्जापुर सीजन 3 (Mirzapur Season 3)
प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video)
Mirzapur का तीसरा सीजन 2024 का सबसे बड़ा हिट साबित हुआ। कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी) और गुड्डू पंडित (अली फजल) के बीच की दुश्मनी इस बार और भी ज्यादा खतरनाक और इमोशनल मोड़ पर पहुंची। शानदार डायलॉग्स, थ्रिलिंग कहानी, और पावर-पैक परफॉर्मेंस ने इस सीजन को एक बार फिर फैंस का फेवरेट बना दिया।

द फ्रीलांसर (The Freelancer)
प्लेटफॉर्म: डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar)
नीरज पांडे द्वारा निर्मित ‘द फ्रीलांसर‘ ने हाई-ऑक्टेन एक्शन और दिलचस्प कहानी के साथ दर्शकों को बांधे रखा। भारत से लेकर मिडिल ईस्ट तक फैली इस सीरीज की कहानी एक रेस्क्यू ऑपरेशन के इर्द-गिर्द घूमती है। मोहित रैना और अनुपम खेर की परफॉर्मेंस ने इसे खास बनाया।

स्कैम 2024: द न्यू चैप्टर (Scam 2024: The New Chapter)
प्लेटफॉर्म: सोनी लिव (SonyLIV)
स्कैम फ्रैंचाइज़ी का नया अध्याय एक और आर्थिक घोटाले पर आधारित था, जिसने दर्शकों को फिर से चौंका दिया। सच्ची घटनाओं पर आधारित इस सीरीज ने मनोरंजन के साथ-साथ जानकारी भी दी। गगन देव रियार की दमदार एक्टिंग और तिग्मांशु धूलिया की डायरेक्शन ने इसे एक बेहतरीन वेब सीरीज बना दिया।

ताली (Taali)
प्लेटफॉर्म: जिओ सिनेमा (JioCinema)
मिस यूनिवर्स रह चुकीं सुष्मिता सेन स्टारर ‘Taali’ ने LGBTQ+ समुदाय की सशक्त कहानी को पेश किया। यह शो ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट गौरी सावंत की जिंदगी पर आधारित था और दर्शकों को उनकी प्रेरणादायक यात्रा से रूबरू कराया।

असुर सीजन 3 (Asur Season 3)
प्लेटफॉर्म: वूट (Voot)
‘असुर’ का तीसरा सीजन अपने थ्रिल और साइकोलॉजिकल एंगल के लिए काफी सराहा गया। अर्जुन माथुर और बरुन सोबती की शानदार परफॉर्मेंस और नई कहानी ने इसे पहले दोनों सीजन्स से भी ज्यादा रोचक बनाया।

पंचायत सीजन 3 (पंचायत)

प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video)

पंचायत वेब सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो की सबसे बेहतरीन सीरीज में से एक बताई जाती है। इसका तीसरा सीजन भी पिछले 2 सीजन की तरह दिल को छू लेने वाली कहानी, टॉप नॉच कॉमेडी भरा हुआ है। कुछ ही समय में ‘पंचायत’ का चौथा सीजन आने वाला है। सचिव जी और पिंकी की लव स्टोरी फैंस को बहुत पसंद आ रही है।

राणा नायडू (Rana Naidu Season 2)
प्लेटफॉर्म: नेटफलिक्स (Netflix)
वेंकटेश और राणा दग्गुबाती की जोड़ी इस बार और भी दमदार कहानी के साथ लौटी। पारिवारिक ड्रामा और हाई-स्टेक्स क्राइम की इस दिलचस्प सीरीज ने दर्शकों को बांधे रखा।

मेड इन हेवन सीजन 3 (Made in Heaven Season 3)
प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video)
शादियों की भव्यता और उसमें छुपे संघर्षों की कहानी ‘Made in Heaven’ के तीसरे सीजन में और भी गहराई से पेश की गई। जोया अख्तर की डायरेक्शन और शशांक अरोड़ा, शोभिता धुलिपाला जैसे कलाकारों की परफॉर्मेंस ने इसे खास बनाया।

इस साल भारतीय OTT प्लेटफॉर्म्स पर बहुत कुछ अलग देखने को मिला है। ऐतिहासिक ड्रामा, थ्रिलर, एक्शन और सामाजिक मुद्दों से जुड़ी कहानियों ने यूजर्स का भरपूर मनोरंजन किया है।