Om The Battle Within Teaser: Aditya Roy Kapoor की फिल्म ‘ओम’ का टीजर आउट, जबरदस्त एक्शन करते दिखे एक्टर

0
296
Aditya Roy Kapoor
Aditya Roy Kapoor की फिल्म ओम का टीजर आउट

Om The Battle Within Teaser: आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) लंबे ब्रेक के बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। ओम: द बैटल विदइन का टीजर आउट हो गया है। इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर दी है। आदित्य को टीज़र में पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में देखा जा सकता है। यह फिल्म निश्चित रूप से उन लोगों के लिए एक ट्रीट होगी जो एक्शन फिल्मों से प्यार करते हैं।

Aditya Roy Kapoor
Aditya Roy Kapoor

Aditya Roy Kapoor धांसू अवतार में आएंगे नजर

टीजर शेयर करते हुए अभिनेता ने लिखा- ‘एक लड़ाई को जीतने के लिए उसे कई बार लड़ना पड़ता है’। फिल्म को कपिल वर्मा ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म 1 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में दिल बेचारा फेम संजना सांघी भी हैं। टीजर में आदित्य एक्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टीजर की शुरुआत आदित्य की आवाज से होती है, जिसमें कहा गया है, “एक लड़ाई को जीतने के लिए कई बार लड़ना पड़ता है”। एक मिनट लंबे टीजर में आदित्य को अलग-अलग एक्शन सीक्वेंस करते हुए दिखाया गया है।

https://www.instagram.com/p/Cc4iEUBK7Bf/

संजना सांघी और आदित्य ने ओम: द बैटल विदर में पहली बार स्क्रीन स्पेस साझा किया है। ओटीटी रिलीज के बारे में पूछे जाने पर संजना ने कहा कि, “यह फिल्म एक बड़ी परियोजना है इसलिए फिल्म निश्चित रूप से केवल सिनेमाघरों में रिलीज होगी”।

kapur1200
Aditya Roy Kapoor

इस बीच दोनों एक्टर्स के वर्कफ्रंट की बात करें तो आदित्य को आखिरी बार अनुराग बसु की मल्टी-स्टारर लूडो में देखा गया था। ओम के अलावा, वह थडम के हिंदी रीमेक में भी दिखाई देंगे। दूसरी ओर संजना सांघी के पास भी एक और फिल्म है। आखिर में बता दें कि फैंस आदित्य को लंबे ब्रेक के बाद सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं।

यह भी पढ़ें:

Ajay Devgn और Kiccha Sudeep के हिंदी भाषा को लेकर छिड़े विवाद के बीच आया Sonu Sood का रिएक्शन

Salman Khan की ‘कभी ईद कभी दिवाली’ में हुई Shehnaaz Gill की एंट्री ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here